मेरा दादा बड़ा मतवाला के नाकोड़ा विराजे रे

Mere Dada Bada Matwala Ke Nagoda Viraje Re

मेरा दादा बड़ा मतवाला,
के नाकोड़ा विराजे रे,
भैरव देवा,
ले दादा का नाम,
नाम तू ले दादा का नाम।1।

प्रभु पार्श्व के आज्ञाकारी,
प्रभु पार्श्व के आज्ञाकारी,
प्रभु पार्श्व के आज्ञाकारी,
के पार्श्व भेरू रहे साथ- २,
भैरव देवा,
ले दादा का नाम,
नाम तू ले दादा का नाम।2।

शिश मुकुट है अंगिया प्यारी,
शिश मुकुट है अंगिया प्यारी,
शिश मुकुट है अंगिया प्यारी,
के हाथों में त्रिशूल साजे- २,
भैरव देवा,
ले दादा का नाम,
नाम तू ले दादा का नाम।3।

भैरु करते है स्वान सवारी,
भैरु करते है स्वान सवारी,
भैरु करते है स्वान सवारी,
के डमरू का नाद गाजे- २,
भैरव देवा,
ले दादा का नाम,
नाम तू ले दादा का नाम।4।

माँ अम्बे का लाल ये प्यारा,
माँ अम्बे का लाल ये प्यारा,
माँ अम्बे का लाल ये प्यारा,
के भक्तो की लाज राखे- २,
भैरव देवा,
ले दादा का नाम,
नाम तू ले दादा का नाम।5।

टुकलिया परिवार का कहना,
भैरु दादा के संग ही रहना,
के दिलबर दिल मे रहता- २,
भैरव देवा
ले दादा का नाम,
नाम तू ले दादा का नाम।6।

मेरा दादा बड़ा मतवाला,
के नाकोड़ा विराजे रे,
भैरव देवा,
ले दादा का नाम,
नाम तू ले दादा का नाम।7।

🙏 इस भक्तिमय भजन “मेरा दादा बड़ा मतवाला के नाकोड़ा विराजे रे” के माध्यम से हमने नाकोड़ा दादा की महिमा, उनकी कृपा और उनके अलौकिक चमत्कारों का अनुभव किया। यह भजन केवल एक गीत नहीं, बल्कि श्रद्धा से भरा एक अहसास है, जो भक्त के मन को शांति, भरोसा और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देता है।

✨ नाकोड़ा भैरव देव की भक्ति में जो एक बार डूब जाता है, उसका जीवन भय, संकट और अशांति से मुक्त हो जाता है। दादा की महिमा अनंत है – बस सच्चे मन से उन्हें पुकारने की देर है। आइए, हम भी नाकोड़ा दादा की शरण में रहकर उनके चरणों में भक्ति अर्पित करें और अपने जीवन को मंगलमय बनाएं।

🕉️ यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है, नंदनी खुदनी के नंदन करते हम तुमको वंदन, भैरव दादा तेरे सिवा कहो कौन हमारा है, जीरावला पारस जय जय पारस भजन  जैसे अन्य भक्तिपूर्ण जैन भजनों का भी रसास्वादन करें और अपने हृदय में भक्ति की ज्योति जलाएं।

Leave a comment