हिमाचल सुरिस्वर की महिमा जग में बड़ी महान है लिरिक्स

संतों और गुरुओं की कृपा से ही धर्म का वास्तविक ज्ञान प्राप्त होता है। हिमाचल सुरिस्वर की महिमा जग में बड़ी महान है भजन, आचार्य श्री हिमाचल सुरिस्वर जी महाराज की दिव्य महिमा और उनकी अपार आध्यात्मिक ऊर्जा का गुणगान करता है। उनकी तपस्या, संयम, ज्ञान और शील से संपूर्ण संसार आलोकित हुआ है। यह भजन हमें गुरु भक्ति की ओर प्रेरित करता है और हमें यह सिखाता है कि सच्चे मार्गदर्शक के बिना आत्मा की शुद्धि संभव नहीं।

Himachal Surisvar Ki Mahima Jag Men Badi Mahan Hai Lyrics

हिमाचल सुरिस्वर की महिमा,
जग में बड़ी महान है,
नाकोडा के तीर्थोउधारक,
जिनशासन की शान है।1।

घाणेराव में दीक्षा लेकर,
जो बन गये थे वैरागी,
हित विजय गुरु को पाकर,
बने जिन शासन अनुरागी,
गाँव शहर में विचरण करके,
बने मेवाड़ की शान है,
नाकोडा के तीर्थोउधारक,
जिनशासन की शान है।2।

नाकोडा जी मे जाकर के,
करी साधना थी गुरुवर ने,
भेरूजी की प्रतिस्ठा कराई,
यश फैला दुनिया भर में,
भेरूजी का पर्चा भारी,
पूजे सारा जहान है,
नाकोडा के तीर्थोउधारक,
जिनशासन की शान है।3।

मुंडारा आदिनाथ की,
चौकी को बना दी एक रात में,
गुरु वचन से बड़ी मिठाई,
थी लब्धी जिनके हाथ मे,
कहे किशन और दिलबर सबसे,
गुरुवर ललित के प्राण है,
नाकोडा के तीर्थोउधारक,
जिनशासन की शान है।4।

हिमाचल सुरिस्वर की महिमा,
जग में बड़ी महान है,
नाकोडा के तीर्थोउधारक,
जिनशासन की शान है।5।

जैन जी के भजन हमें गुरुओं की महिमा से अवगत कराते हैं और उनके प्रति श्रद्धा भाव प्रकट करने की प्रेरणा देते हैं। हिमाचल सुरिस्वर की महिमा जग में बड़ी महान है भजन हमें उनके ज्ञान, साधना और धर्म प्रचार की पवित्रता का अनुभव कराता है। यदि यह भजन आपके मन में भक्ति का भाव जागृत करे, तो मन को कुंडलपुर कर जाओ बड़े बाबा मेरे, गुरु कृपा बरस गयी रे तक़दीर बदल गयी रे, पट्ट खोल तू दर्श करा दे रे – नाकोड़ा भैरव भजन, भैरूजी रा मन्दिर माही मोटा घुँघरा बाजे  जैसे अन्य भजन भी पढ़ें और भक्ति के इस भाव में डूब जाएँ। 🙏

Leave a comment