गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो – भजन लिरिक्स

गुरु वह दीपक हैं जो हमारे जीवन के अंधकार को दूर कर ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित करते हैं। गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो भजन गुरु की उसी महिमा को समर्पित है, जो हमें सत्य, धर्म और मोक्ष के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। इस भजन के माध्यम से हम गुरु की वंदना करते हुए उनके दिव्य उपदेशों को अपनाने का संकल्प लेते हैं। आइए, इस मधुर भजन के साथ गुरु भक्ति में डूबें

Guru Gyan Ki Jyot Jagay Gayo

दोहा –
माँ केशर के लाल को,
कोटि कोटि प्रणाम,
भक्तो रा दुखड़ा दूर करे,
श्री राजेन्द्र सूरी है नाम।

गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो,
भक्ति रो मार्ग बताया गयो,
श्री राजेन्द्र सूरी उपकारी,
जाने ध्यावे नर और नारी,
है माँ केशर रा लाल,
भरतपुर जन्म लियो,
है पारख कुल ओसवाल,
जग में नाम कियो,
गुरु ज्ञान की ज्योंत जगाय गयो।1।

पोष मास की सातम प्यारी,
गुरु जन्म की खुशिया भारी,
युवा उम्र में संयम धारे,
छोड़े रिश्ते नाते सारे,
गुरु अभिधान राजेन्द्र कोष रचा,
कई ग्रन्थ रचे जग में चर्चा,
श्री राजेन्द्र सूरी उपकारी,
जाने ध्यावे नर और नारी,
है माँ केशर रा लाल,
भरतपुर जन्म लियो,
है पारख कुल ओसवाल,
जग में नाम कियो,
गुरु ज्ञान की ज्योंत जगाय गयो।2।

साठ वर्ष संयम में गुजारे,
अस्सी वर्ष में स्वर्ग सिधारे,
जप तप संयम में रहकर,
जिन शासन काज सँवारे,
गुरु महिमा का कोई पार नही,
मेरे दादा गुरु सा ‘दिलबर’ और नही,
श्री राजेन्द्र सूरी उपकारी,
जाने ध्यावे नर और नारी,
है माँ केशर रा लाल,
भरतपुर जन्म लियो,
है पारख कुल ओसवाल,
जग में नाम कियो,
गुरु ज्ञान की ज्योंत जगाय गयो।3।

गुरु ज्ञान की ज्योंत जगाय गयो,
भक्ति रो मार्ग बताया गयो,
श्री राजेन्द्र सूरी उपकारी,
जाने ध्यावे नर और नारी,
है माँ केशर रा लाल,
भरतपुर जन्म लियो,
है पारख कुल ओसवाल,
जग में नाम कियो,
गुरु ज्ञान की ज्योंत जगाय गयो।4।

जैन जी के भजन आत्मा को शुद्ध करने वाले और भक्ति में लीन करने वाले होते हैं। गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो भजन हमें गुरु के मार्गदर्शन की महत्ता को समझाता है और हमें उनके बताए सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। यदि यह भजन आपके हृदय में गुरु भक्ति का संचार करे, तो करे वंदन हम आपको, गुरुवर, सूरी राया रे म्हारा गुरु राया रे, मनोज्ञ सूरी गुरुराज का घर घर नाम गूंजेगा और हिमाचल सुरिस्वर की महिमा जग में बड़ी महान है जैसे अन्य भजन भी पढ़ें और गुरु की कृपा से अपना जीवन धन्य करें। 🙏

Share

Leave a comment