किसी दिन तो आएंगे दिन मेरे ऐसे जैन प्रार्थना भजन लिरिक्स

हर भक्त की आत्मा यह आस लगाकर बैठी होती है कि किसी दिन ऐसा शुभ क्षण आएगा, जब उसके जीवन में धर्म और भक्ति का प्रकाश फैलेगा। किसी दिन तो आएंगे दिन मेरे ऐसे भजन आत्मा की उसी पुकार को दर्शाता है। यह भजन हमें धैर्य, श्रद्धा और प्रभु भक्ति की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। आइए, इस भजन के भावों को आत्मसात करें और प्रभु की शरण में जाएं।

Kisi Din To Aayenge Din Mere Aise

किसी दिन तो आएंगे दिन मेरे ऐसे,
बढूंगा तेरे पथ, बनु तेरे जैसे,
यही प्रार्थना है मेरी तुमसे भगवन,
जो बोलो में मानु, न पुछु की कैसे।1।

तुम्हे जब से देखा है, तबसे है माना,
नहीं रागियों की शरण में है जाना,
गगन में तो तारे चमकते अनेकों,
नहीं है प्रभा उनमें, दिनकर के जैसे।2।

सभी प्राणियों के, हो तुम ही हितंकर,
हो मंगल के कर्ता, अशुभ के क्षयंकर,
मेरे कर्म बन्धन, प्रभु ऐसे काटो,
दिवाकर उदय से, हो तम नाश जैसे।3।

अनेकों है जग में, जो धन और वर दें,
मग़र तुम हो विरले, जो निज सम ही करदे,
परम्-पद को पाने जपूं नाम ऐसे,
भटका सा बालक, रटे मात जैसे।4।

तुम्ही ध्येय हो और, तुम्ही ध्यान मेरे,
में जब तक भी जन्मु, हो भगवान मेरे,
मेरे मन की बगिया को ऐसे खिला दो,
रवि-किरणों से खिलता है ‘राजीव’ जैसे।5।

किसी दिन तो आएंगे दिन मेरे ऐसे,
बढूंगा तेरे पथ, बनु तेरे जैसे,
यही प्रार्थना है मेरी तुमसे भगवन,
जो बोलो में मानु, न पुछु की कैसे।6।

जैन जी के भजन हमें आध्यात्मिक यात्रा में संबल प्रदान करते हैं। किसी दिन तो आएंगे दिन मेरे ऐसे भजन भी हमें यह विश्वास दिलाता है कि प्रभु की कृपा से हर भक्त का समय जरूर बदलता है। यदि यह भजन आपको प्रेरणा दे, तो प्रभु का कल्याणक आया जन्म कल्याणक आया लिरिक्स, प्रभु नाम सुमर प्यारे यही संग जाएगा तेरे बाकी सब बेकार, प्रभु जी के द्वारे मन ये पुकारे जैन भजन लिरिक्स, एक बार दिल से गुरु के दर पे आइये जैन भजन लिरिक्स जैसे अन्य भजन भी पढ़ें और भक्ति मार्ग पर आगे बढ़ें। 🙏

Leave a comment