संत भगत हितकारी मेरे राम जी पधारे लिरिक्स

भक्तों की पुकार जब श्रीराम तक पहुँचती है, तो वे अपने प्रिय संतों और भक्तों के उद्धार के लिए स्वयं पधारते हैं। संत भगत हितकारी मेरे राम जी पधारे भजन हमें इसी दिव्य अनुभूति से जोड़ता है, जहाँ प्रभु राम अपने भक्तों के कल्याण के लिए अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। यह भजन हर श्रद्धालु के हृदय में भक्ति और आनंद की लहर भर देता है। आइए, इस मधुर भजन के साथ प्रभु श्रीराम का स्वागत करें और उनकी महिमा का गुणगान करें।

Sant Bhagat Hitkari Mere Ram Ji Padhare

संत भगत हितकारी,
मेरे राम जी पधारे,
राम जी पधारे,
सियाराम जी पधारे,
राम जी पधारे,
सियाराम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे,
सन्त भगत हितकारी,
मेरे राम जी पधारे।1।

प्राण प्रतिष्ठा का,
ये है अवसर,
राम विराजे,
सिंघासन पर,
बालरूप छवि प्यारी,
मेरे राम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे।2।

भक्तो की,
भक्ति की जय हो,
भक्ति की,
शक्ति की जय हो,
जीत ली बाजी हारी,
मेरे राम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे।3।

नव मन्दिर की,
कोटि बधाई,
शांत ह्रदय में,
खुशियां समाई,
‘चित्र विचित्र’ बलिहारी,
मेरे राम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे।4।

संत भगत हितकारी,
मेरे राम जी पधारे,
राम जी पधारे,
सियाराम जी पधारे,
राम जी पधारे,
सियाराम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे,
सन्त भगत हितकारी,
मेरे राम जी पधारे।5।

श्रीराम न केवल मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, बल्कि वे भक्तवत्सल भी हैं, जो अपने प्रेमी भक्तों के कल्याण के लिए सदा तत्पर रहते हैं। संत भगत हितकारी मेरे राम जी पधारे भजन हमें यह स्मरण कराता है कि प्रभु श्रीराम का नाम लेना ही जीवन का सबसे बड़ा धन है। इसी भक्ति भाव के साथ अवध में आए हैं श्री राम, लौट आए सियाराम अयोध्या जय बोलो सियावर राम की, राम लला घर आए हैं मिलकर सारे दीप जलाओ, आज अयोध्या नगरी में मची धूम बड़ी भारी जैसे अन्य भजनों को भी करें और अपने हृदय में श्रीराम के प्रेम का संचार करें। जय श्रीराम! 🚩🙏

Share

Leave a comment