मेरा राम अवध में आ ही गया

जिस घड़ी का इंतज़ार हर राम भक्त ने किया, वह शुभ घड़ी आखिरकार आ गई। मेरा राम अवध में आ ही गया भजन उस आनंद और उल्लास को प्रकट करता है, जो अयोध्या में प्रभु श्रीराम के आगमन पर छा गया। भक्तों की आँखें नम हैं, हृदय पुलकित है, और संपूर्ण अवध नगरी दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठी है। यह केवल एक भजन नहीं, बल्कि भक्तों की भावनाओं की वह तरंग है, जो राम के चरणों में समर्पित हो जाती है।

Mera Ram Avadh Me Aa Hi Gaya

आ ही गया आ ही गया,
मेरा राम अवध में आ ही गया,
श्री राम का भगवा देखो,
पूरे विश्व में छा ही गया,
आ ही गया आ ही गया,
मेरा राम अवध मे आ ही गया।1।

खत्म हुआ इंतजार हमारा,
रघुनंदन रघुकल में पधारा,
जीता सनातन दुश्मन हारा,
आखिर मुंह की खा ही गया,
आ ही गया आ ही गया,
मेरा राम अवध मे आ ही गया।2।

देख के राम के राज को आया,
कलयुग भी थर थर थर्राया,
जब जब पाप जगत में छाया,
आकर राम मिटा ही गया,
आ ही गया आ ही गया,
मेरा राम अवध मे आ ही गया।3।

स्वर्ग से सुंदर राम पालकी,
सजी अयोध्या कौशल्या लाल की,
बजे मुरलिया नंद लाल की,
आकर रास रचा ही गया,
आ ही गया आ ही गया,
मेरा राम अवध मे आ ही गया।4।

राम शरण में दास गजेन्द्र,
राम बसें घट घट के अन्दर,
राम महिमा भगत रविन्द्र,
अपने मुंख गा हि गया,
आ ही गया आ ही गया,
मेरा राम अवध मे आ ही गया।5।

आ ही गया आ ही गया,
मेरा राम अवध में आ ही गया,
श्री राम का भगवा देखो,
पूरे विश्व में छा ही गया,
आ ही गया आ ही गया,
मेरा राम अवध मे आ ही गया।6।

रामजी के आगमन से अयोध्या का कण-कण भक्तिरस में भीग गया, जैसे मानो साक्षात वैकुंठ धरती पर उतर आया हो। प्रभु श्रीराम का नाम स्वयं में मोक्षदायी है और उनके भजन गाकर हम भी उनकी कृपा के पात्र बन सकते हैं। ऐसे ही और भी भक्तिमय भजन अवध में बाज रही शहनाई, श्री राम अयोध्या आए हैं, पैगाम खुशी का लाए हैं, राम राज्य आया रे देखो और अवध में धूम मची है भारी, मेरे घर राम आए हैं को पढ़ें और प्रभु की भक्ति में लीन हो जाएं। 🚩 जय श्रीराम! 🚩

Leave a comment