आया शुभ दिन आँगन आया जन्मदिन मनोज्ञ सूरी गुरुवर

गुरु ही वह प्रकाश पुंज होते हैं, जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर सच्चे धर्म और ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं। आया शुभ दिन आँगन आया, जन्मदिन मनोज्ञ सूरी गुरुवर भजन हमें पूज्य गुरु भगवंत की महिमा का बोध कराता है। यह भजन हमें गुरु भक्ति से जोड़ता है और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए श्रद्धा भाव से समर्पित होने की प्रेरणा देता है। आइए, इस विशेष दिन पर हम पूज्य गुरुवर को नमन करें और उनके उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।

Aaya Shubh Din Angan Aaya Janmadin Manogya Suri Guruvar

आया शुभ दिन आँगन आया,
लाया ख़ुशियाँ हजारो लाया,
श्री जिन मनोज्ञ सूरी गुरुराया,
जन्मदिन जो आपका आया,
खिल उठा है बागवान,
गुरु मेरे शासन की है शान,
जय गुरुदेव जय जय गुरुदेव।1।

आनंद कंद है प्रेमवंत,
गुरु भगवंत हमारे,
इस वसुधरा पर विचर रहे,
आचार्य पद को धारे,
मिले वीर के वेश में हमको,
देखो स्वयं भगवान हो,
गुरु मेरे शासन की है शान,
जय जय जय गुरुदेव महान।2।

दशो दिशाएँ झुम रही है,
मस्त है आज फिजाये,
धरती गगन में ख़ुशियाँ है,
चारो ओर आनंद छाये,
श्री मनोज्ञ सूरी गुरुदेव का ‘दिलबर’,
भक्त करे गुणगान,
गुरु मेरे शासन की है शान,
गुरु मेरे शासन की है शान,
जय जय जय गुरुदेव महान।3।

आया शुभ दिन आँगन आया,
लाया ख़ुशियाँ हजारो लाया,
श्री जिन मनोज्ञ सूरी गुरुराया,
जन्मदिन जो आपका आया,
खिल उठा है बागवान,
गुरु मेरे शासन की है शान,
जय गुरुदेव जय जय गुरुदेव।4।

जैन जी के भजन हमें भक्ति और श्रद्धा की गहराइयों से जोड़ते हैं। आया शुभ दिन आँगन आया, जन्मदिन मनोज्ञ सूरी गुरुवर भजन भी हमें यह अनुभव कराता है कि गुरु का जन्मदिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उनके उपदेशों को आत्मसात करने का अवसर भी है। यदि यह भजन आपको गुरु भक्ति की भावना से भर दे, तो “कांतिसुरी जी रा लाडला श्री जिन मनोज्ञ सूरी गुरुराज , सूरी राया रे म्हारा गुरु राया रे , करे वंदन हम आपको गुरुवर” और “संयम का ये पथ भैया आतम का ठिकाना है” जैसे अन्य भजन भी पढ़ें और गुरु भक्ति के मार्ग पर अग्रसर हों। 🙏

Leave a comment