Mujhe Bharosa Hai Vo Chal Pada Hoga Bhajan Lyrics
मुझे भरोसा है,
वो चल पड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं।।
मुसीबत आने से पहले,
मेरा सरकार आता है,
बुला के देख लिया मैंने,
वही हर बार आता है,
मेरे हर संकट से,
मेरा श्याम लड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं।।
श्याम के रहते मुझपे तो,
कोई भी आंच ना आए,
करे रक्षा मेरी हरदम,
ये मेरी ढाल बन जाए,
कोई सहारा ना,
बाबा से बड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं।।
नहीं ठुकराता है अर्जी,
ये मेरी लाज रखता है,
श्याम भक्तो के क़दमों में,
जहाँ के ताज रखता है,
तेरा सचिन बाबा,
जब जिद पे अड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं।।
भरोसा है,
वो चल पड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं।।