Mujh Par Kripa Karne Wala Kalyug Ka Avtar Hai
मुझ पर कृपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
लीले वाला मोरपंख वाला,
मेरा बाबा मेरा रखवाला,
संकट भी मुझ पर कैसे आए,
श्याम जो है मेरा खाटूवाला,
मुझ पर किरपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
पैदल आए निशान चढ़ाए,
सांवरा मुझको गले से लगाए,
नाम जपु मैं ध्यान धरूं मैं,
सांवरा मेरा हर काम बनाए,
मुझ पर किरपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
श्याम धनी की सवामणि की,
सेवा में परिवार है मेरा,
मुझको कमी क्या लीले वाला,
‘शुभम’ लखदातार है मेरा,
मुझ पर किरपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
मुझ पर कृपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।