मेरे घर में जो कुछ भी है, दिया हुआ है श्याम का —यह भजन श्याम बाबा की अपार कृपा और भक्तों पर उनकी अनंत दयालुता को दर्शाता है। हम जो भी पाते हैं, जो भी सुख-संपत्ति हमें मिलती है, वह सब बाबा की देन होती है। भक्त इस भजन के माध्यम से श्याम जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता है और यह स्वीकार करता है कि उसका जीवन बाबा की कृपा का ही फल है।
Mere Ghar Me Jo Kuch Hai Diya Hua Hai Shyam Ka
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का।।1।।
दबी पड़ी है झोपड़ी,
बाबा के एहसान से,
भरा पड़ा है घर मेरा,
बाबा के सामान से,
रोम रोम मेरा कर्जदार है,
बाबा के एहसान है,
मेरें घर में जो कुछ भी हैं,
दिया हुआ है श्याम का।।2।।
खाटू जाने से पहले,
खाली हाथ हमारे थे,
हाथ लगा सबकुछ मेरे,
जब चौखट के सवाली थे,
बना भिखारी जबसे मैं,
इसके खाटू धाम का,
मेरें घर मे जो कुछ भी हैं,
दिया हुआ है श्याम का।।3।।
जो किस्मत से हारे है,
हालत से मजबूर है,
साथ निभाये हारे का,
ये इसका दस्तूरर है,
बाबा तेरी किरपा से,
अब जीवन है आराम का,
मेरें घर में जो कुछ भी हैं,
दिया हुआ है श्याम का।।4।।
अगर दोबारा जन्म मिले,
याद रहे मुझे श्याम की,
ये कुटियाँ मोहताज रहे,
बाबा के सामान की,
‘बनवारी’ जवाब नहीं है,
श्याम तुम्हारे दान का,
मेरें घर में जो कुछ भी हैं,
दिया हुआ है श्याम का।।5।।
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का।।6।।
श्याम बाबा हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और जो भी सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, वे उसे हर प्रकार से धन्य कर देते हैं। यदि यह भजन आपको अच्छा लगा, तो तेरे ही बदौलत सांवरे परिवार है मेरा, बाबा तेरी नगरी निराली जो जाते मनाते हैं दिवाली , और मेरो मन वृंदावन में अटको जैसे भजनों को भी अवश्य करें और श्याम प्रेम में लीन हो जाएं। जय श्री श्याम! 🙏🎶✨