माँ मुझे सपना आया रात मुझे बाबा श्याम बुलाए

Maa Mujhe Sapna Aaya Raat Mujhe Baba Shyam Bulaye

माँ मुझे सपना आया रात,
मुझे बाबा श्याम बुलाए,
मुझे बाबा श्याम बुलाए,
खाटू का दरश कराए,
मां मुझें सपना आया रात,
मुझे बाबा श्याम बुलाए।।

मुझे अपने पास बिठाया,
और मुझसे लाड़ लड़ाया,
मेरे सर पे रखा हाथ,
श्री श्याम मेरे मन भाए,
मां मुझें सपना आया रात,
मुझे बाबा श्याम बुलाए।।

श्याम बड़ा ही प्यारा,
खाटू का अजब नज़ारा,
सांवरे श्याम की ये सौगात,
हम कब देखन को जाए,
मां मुझें सपना आया रात,
मुझे बाबा श्याम बुलाए।।

मेरी मम्मी बड़ी है प्यारी,
करे खाटू की तयारी,
चली ‘शिखा’ सखियन के साथ,
‘विजय’ मन ही मन इतराए,
मां मुझें सपना आया रात,
मुझे बाबा श्याम बुलाए।।

माँ मुझे सपना आया रात,
मुझे बाबा श्याम बुलाए,
मुझे बाबा श्याम बुलाए,
खाटू का दरश कराए,
मां मुझें सपना आया रात,
मुझे बाबा श्याम बुलाए।।

Leave a comment