जन्मदिन श्याम धणी को आयो भक्तो हो जाओ तैयार

जन्मदिन श्याम धणी को आयो, भक्तो हो जाओ तैयार — यह भजन श्याम बाबा के जन्मोत्सव की भव्यता और भक्तों की उत्सुकता को दर्शाता है। जब खाटू वाले श्याम का पावन जन्मदिन आता है, तो हर भक्त का मन उल्लास से भर उठता है, मंदिरों में कीर्तन-भजन गूंजते हैं और भक्तजन प्रेम व श्रद्धा से उनके दरबार में हाजिरी लगाते हैं। यह भजन हमें भी श्याम बाबा के जन्मदिन को पूरे भक्ति-भाव से मनाने की प्रेरणा देता है।

Janamdin Shyam Dhani Ko Aayo Bhakto Ho Jao Taiyar

जन्मदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार,
हो जाओ तैयार,
भक्तो हो जाओ तैयार,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।।1।।

कार्तिक की ग्यारस है आई,
खाटू में है खुशियां छाई,
भक्तों ने तेरी ज्योत जगाई,
केसर चन्दन तिलक लगावा,
इत्तर को छिड़काव,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।।2।

फूलों का श्रृंगार मंगाया,
बाबा तुझको बनड़ा बनाया,
आनंद ही आनंद है छाया,
सजधज बैठा श्याम हमारा,
हो रही जय जयकार,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।।3।

छप्पन भोग का थाल सजाए,
खीर चूरमा भी संग लाए,
मेवे मिश्री का केक बनाए,
तेरी शरण में आए बाबा,
भोग करो स्वीकार,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।।4।

‘वत्स’ बाबा दर तेरे आए,
तेरे चरणों में शीश झुकाए,
अपने भजनों से तुमको रिझाए,
‘शुभम गौरव’ है दास तुम्हारे,
करे तेरा गुणगान,

जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।।5।

जन्मदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार,
हो जाओ तैयार,
भक्तो हो जाओ तैयार,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।।6।

श्याम बाबा का जन्मदिन भक्तों के लिए भक्ति, आनंद और उत्सव का अनमोल अवसर होता है। उनकी कृपा से हर भक्त का जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। यदि यह भजन आपको अच्छा लगा, तो आया जन्मदिन म्हारे श्याम का , तुम्हे हैप्पी बर्थडे सांवरिया , और आया उत्सव मेरे बाबा का बधाई होवे जी जैसे भजनों को भी अवश्य करें और श्याम प्रेम में मग्न हो जाएं। जय श्री श्याम! 🙏🎶✨

Share

Leave a comment