तेरे पूजन को हनुमान बना तब मेहंदीपुर का धाम लिरिक्स

तेरे पूजन को हनुमान, बना तब मेहंदीपुर का धाम भजन श्री हनुमान जी की महिमा और उनकी पावन स्थली मेहंदीपुर धाम की महत्ता को दर्शाता है। यह भजन उस दिव्य स्थान की ओर संकेत करता है, जहाँ असंख्य भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति अर्पित करने के लिए एकत्र होते हैं। हनुमान जी की कृपा से यह धाम चमत्कारी शक्तियों से भरपूर है, जहाँ सच्चे मन से की गई हर प्रार्थना स्वीकार होती है और भक्तों के कष्टों का निवारण होता है।

Tere Pujan Ko Hanuman Bana Tab Mehandipur Ka Dham

तेरे पूजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम।।

जग में प्रबल तुम्हारी माया,
नहीं कोई भेद तुम्हारा पाया
कर नित भक्ति प्रेम से ध्यान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम।।

तू ही जग का कष्ट नशावे,
तू ही अद्भुत खेल रचावे
हे तू व्यापक सकल जहान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम।।

भूतादिक अमित उघारे,
नित अगणित चरित्र तुम्हारे
उन्हें मैं करूँ कहाँ तक गान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम।।

सारे जग का दुःख हर लीजे,
तब भक्ति चरणों की दीजे
कर दया दिन जन जान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम।।

तुम बिन जग में नाथ हमारा,
दिखत नहीं कोई सहारा
यह विनय करे कल्याण,
बना तब मेहंदीपुर का धाम
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम।।

तेरे पूजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम।।

हनुमान जी की पूजा और उनके धाम की महिमा अनंत है। मेहंदीपुर बालाजी धाम एक ऐसा पावन स्थल है, जहाँ हर भक्त को अपनी आस्था और श्रद्धा का प्रत्यक्ष अनुभव होता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि जब हम हनुमान जी की भक्ति में लीन होते हैं, तो वे स्वयं हमारे जीवन की हर बाधा को दूर कर देते हैं और हमें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

Leave a comment