श्री राम की तू जपले रे माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

श्री राम की तू जपले रे माला, मिलेंगे तुझे हनुमाना भजन भक्तों को श्रीराम नाम की महिमा और हनुमान जी की कृपा का आभास कराता है। यह भजन हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति और समर्पण से ही भगवान के दर्शन और उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है। हनुमान जी स्वयं श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, और जो भक्त सच्चे मन से राम नाम का जाप करता है, उसे हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद मिलता है।

Shri Ram ki Tu Japale Re Mala Milenge Tujhe Hanumana

श्री राम की तू जपले रे माला,
मिलेंगे तुझे हनुमाना
प्रभु राम की तू जपले रे माला,
मिलेंगे तुझे हनुमाना
मिलेंगे तुझे हनुमाना,
श्री राम की तु जपले रे माला
मिलेंगे तुझे हनुमाना।।

राम के काज ये हरपल बनाए,
राम चरण रज हनुमत को भाए
राम के नाम का पीते है प्याला,
श्री राम की तु जपले रे माला
मिलेंगे तुझे हनुमाना।।

लांघा समुन्दर और सिया सुधि लाए,
बूटी ला लक्ष्मण के प्राण बचाए
राम भगत ये बड़ा मतवाला,
मेरे राम की तु जपले रे माला
मिलेंगे तुझे हनुमाना।।

रावण की लंका में आग लगाई,
राम की महिमा तो सबकी बताई
भक्तो के सांचे है ये प्रतिपाला,
मेरे राम की तु जपले रे माला
मिलेंगे तुझे हनुमाना।।

कलयुग में चाहो जो भव पार जाना,
राम भगत हनुमान को रिझाना
इनसे बढ़के है भगत निराला,
मेरे राम की तु जपले रे माला
मिलेंगे तुझे हनुमाना।।

श्री राम की तू जपले रे माला,
मिलेंगे तुझे हनुमाना
प्रभु राम की तू जपले रे माला,
मिलेंगे तुझे हनुमाना
मिलेंगे तुझे हनुमाना,
श्री राम की तु जपले रे माला,
मिलेंगे तुझे हनुमाना।।

श्रीराम का नाम जपने से मन को शांति मिलती है और आत्मा पवित्र होती है। हनुमान जी सदा उन भक्तों की सहायता करते हैं, जो सच्चे मन से राम नाम का जाप करते हैं और उनके आदर्शों का पालन करते हैं। यह भजन हमें प्रेरित करता है कि भक्ति मार्ग ही सबसे सरल और सुंदर मार्ग है, जो हमें परम शांति और मोक्ष की ओर ले जाता है।

Leave a comment