राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना भजन लिरिक्स

राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना भजन एक सुंदर भक्ति गीत है जो हनुमान जी की महिमा और उनके प्रति असीम श्रद्धा को व्यक्त करता है। इसमें भक्त हनुमान जी से विनती करते हैं कि वह भगवान राम के साथ उनके घर में आकर अपने आशीर्वाद से घर को पवित्र और सुखी करें। यह भजन हनुमान जी के प्रति श्रद्धा, विश्वास और उनकी शक्ति को स्वीकार करने का प्रतीक है।

Ram Ji Ke Sang Hanumana Mere Ghar Me Aana

राम जी के संग हनुमाना,
मेरे घर में आना
आकर के फिर नहीं जाना,
मुझे दरश दिखाना
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।

तुमने विभीषण को मिलवाया,
तुमने विभीषण को मिलवाया
राम जी से हमें भी मिलवाना,
मेरे घर में आना
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।

तुमको रटी है प्रभु रामायण,
तुमको रटी है प्रभु रामायण
चौपाई हमें भी सुनाना,
मेरे घर में आना
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।

सालासर वाले तुम घाटे वाले,
सालासर वाले तुम घाटे वाले
हमें भी रूप वो दिखाना,
मेरे घर में आना
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।

सब देवो को संग में लाना,
सब देवो को संग में लाना
बूंदी का भोग लगाना,
मेरे घर में आना
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।

राम जी के संग हनुमाना,
मेरे घर में आना
आकर के फिर नहीं जाना,
मुझे दरश दिखाना
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।

यह भजन हमें यह सिखाता है कि जब हम सच्चे दिल से भगवान हनुमान को अपने जीवन में आमंत्रित करते हैं, तो वे हमारी मदद करते हैं, हमें संकटों से बाहर निकालते हैं और हमारे जीवन को मंगलमय बना देते हैं। हनुमान जी का आशीर्वाद हमारे घर को सुख, शांति और समृद्धि से भर देता है। हमें अपनी श्रद्धा और विश्वास को दृढ़ रखना चाहिए, क्योंकि जब हम हनुमान जी की भक्ति करते हैं, तो उनका आशीर्वाद हमें हर बाधा को पार करने में सक्षम बनाता है। जय श्रीराम! जय बजरंगबली!

Leave a comment