प्रभु राम की धुन में मस्त दीवाना नाचे हनुमाना लिरिक्स

प्रभु राम की धुन में मस्त दीवाना नाचे हनुमाना भजन हनुमान जी की अटूट भक्ति और श्रीराम के प्रति उनके अनन्य प्रेम को दर्शाता है। यह भजन हमें हनुमान जी के समर्पण और उत्साह से भरी भक्ति का अनुभव कराता है, जहाँ वे प्रभु राम के नाम की मस्ती में मगन होकर झूमते और नृत्य करते हैं। जब भक्ति का रंग गहराता है, तो भक्तजन भी इस दिव्य नृत्य में शामिल होकर प्रभु राम और हनुमान जी के चरणों में खुद को समर्पित कर देते हैं।

Prabhu Ram Ki Ghun Me Mast Deewana Nache Hanumana

प्रभु राम की धुन में,
मस्त दीवाना नाचे हनुमाना
नाचे हनुमाना, हो के दीवाना,
नाचे हनुमाना, हो के दीवाना
प्रभू राम की धुन में,
मस्त दीवाना नाचे हनुमाना।।

बांध कर पांवो में घुंगरू
छम छम नाचते,
मस्त मगन होकर गुण गाते
प्रभु श्री राम के,
श्री राम का, श्री राम का
श्री राम का बन मस्ताना दीवाना,
नाचे हनुमाना
प्रभू राम की धुन में,
मस्त दीवाना नाचे हनुमाना।।

राम नाम की धुन में हुआ ये,
ऐसा मतवाला
भूल के सब जग जपता है,
प्रभु राम की माला
सारी दुनिया से, सारी दुनिया से,
सारी दुनिया से होकर आज बेगाना
नाचे हनुमाना,
प्रभू राम की धुन में,
मस्त दीवाना नाचे हनुमाना।।

ऐसा अद्भुत सेवक राम का
देखा नहीं दूजा,
राम की भक्ति में ‘शर्मा’
ये सब कुछ ही भुला,
गाए राम का, गाए राम का
गाए राम का बस ये गाना दीवाना,
नाचे हनुमाना
प्रभू राम की धुन में,
मस्त दीवाना नाचे हनुमाना।।

प्रभु राम की धुन में
मस्त दीवाना नाचे हनुमाना,
नाचे हनुमाना, हो के दीवाना
नाचे हनुमाना, हो के दीवाना,
प्रभू राम की धुन में,
मस्त दीवाना नाचे हनुमाना।।

हनुमान जी का जीवन प्रभु श्रीराम की भक्ति और सेवा में ही समर्पित है। जब वे राम नाम के आनंद में नृत्य करते हैं, तो सारा वातावरण भक्तिमय हो जाता है और भक्तों का मन भी प्रभु राम के प्रेम में डूब जाता है। यह भजन हमें सिखाता है कि जब हम भी राम भक्ति में लीन हो जाते हैं, तो हमारे जीवन के सारे दुःख और चिंताएँ स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं।हनुमान जी की भक्ति का यह जोश, यह प्रेम, और यह उत्साह हमें प्रेरणा देता है कि हम भी उनके समान निःस्वार्थ भाव से प्रभु राम की सेवा और स्मरण करें। जब भक्ति का रंग चढ़ता है, तो सारा संसार तुच्छ लगने लगता है, और केवल राम नाम ही हमारे हृदय में बस जाता है।

Leave a comment