मेरे हनुमान का तो काम ही निराला है भजन लिरिक्स

मेरे हनुमान का तो काम ही निराला है भजन पवनपुत्र हनुमान जी की अद्भुत लीला और उनकी अलौकिक शक्तियों का गुणगान करता है। यह भजन हमें यह स्मरण कराता है कि हनुमान जी केवल पराक्रम और शक्ति के प्रतीक ही नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और दया के भी अवतार हैं। उनके कार्य सदैव चमत्कारी और भक्तों के लिए कल्याणकारी होते हैं।

Mere Hanuman Ka To Kaam Hi Nirala Hai

दोहा –
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,
दनुजवनकृशानुम
ग्यानिनामअग्रगण्यं
सकल गुण निधानं
वानरानामधीशं,
रघुपति प्रिय भक्तं,
वातजातं नमामि।
श्री तुलसीदास जु के पद कमल,
मैं बारम्बार मनाऊँ
गुण गाउँ श्री राम जी के,
श्री हनुमत होव सहाय।

मेरे हनुमान का तो,
काम ही निराला है
राम का दुलारा,
मईया अंजनी लाला है।।

लाल सिंदूर इसे,
बड़ा प्यारा लगे
लाल चोले में मेरा,
बाबा न्यारा लागे
मेरा बजरंगी राम,
नाम का मतवाला है
राम का दुलारा,
मईया अंजनी लाला है
मेरें हनुमान का तों,
काम ही निराला है
राम का दुलारा,
मईया अंजनी लाला है।।

मंगल को जन्मे,
मंगल है करते
बड़े बड़े भूत प्रेत भी,
हनुमत से डरते
सारे भक्तो का ये,
बजरंगी रखवाला है
राम का दुलारा,
मईया अंजनी लाला है
मेरें हनुमान का तों,
काम ही निराला है
राम का दुलारा,
मईया अंजनी लाला है।।

दुखो को दूर करे,
सारे संकट को हरे
जो भी आए दर पे,
झोली खुशियो से भरे
सारे संकट को इसने,
पल ही भर में टाला है
राम का दुलारा,
मईया अंजनी लाला है
मेरें हनुमान का तों,
काम ही निराला है
राम का दुलारा,
मईया अंजनी लाला है।।

मेरे हनुमान का तो,
काम ही निराला है
राम का दुलारा,
मईया अंजनी लाला है।।

हनुमान जी के कार्य निराले और अपूर्व हैं। वे अपने भक्तों की पीड़ा हरने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। श्रीराम की सेवा हो, भक्तों का उद्धार हो, या असुरों का संहार हर कार्य में उनकी दिव्यता झलकती है। यह भजन हमें यह संदेश देता है कि जब भी हम हनुमान जी का स्मरण करते हैं, वे हमारे जीवन के हर संकट को दूर करने के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी कृपा से जीवन के हर कठिन दौर को आसानी से पार किया जा सकता है।

Leave a comment