जिनके ह्रदय में हरपल सीताराम जी करे बसेरा लिरिक्स

जिनके ह्रदय में हरपल सीताराम जी करे बसेरा भजन एक भक्त की गहरी श्रद्धा और सच्चे समर्पण को व्यक्त करता है। इसमें यह संदेश है कि जिनके दिल में श्रीराम और सीताजी का वास होता है, उनकी जीवन यात्रा हमेशा शांति और समृद्धि से भरी होती है। ह्रदय में राम का बसेरा जीवन को आत्मिक शांति और दिव्यता से भर देता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि प्रभु का नाम हमारे ह्रदय में बसे, तो हमारा जीवन सच्चे सुख और आशीर्वाद से परिपूर्ण हो जाता है।

Jinake Hridaya Me Harpal Sitaram Ji Kare Basera

जिनके ह्रदय में हरपल,
सीताराम जी करे बसेरा
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा
जो तेज गति से ब्रम्हांड में,
लगा रहा है फेरा
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

हनुमान की एक हुंकार से सारे,
दुष्ट असुर घबराए
जब मारे घुसा पर्वत पे,
वो चकनाचूर हो जाए
प्रभु राम के चरणों में जिसने,
डाला है अपना डेरा
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा
जो तेज गति से ब्रम्हांड में,
लगा रहा है फेरा
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

है पवनपुत्र हनुमान की देखो
कैसी है लीलाए,
नटखट हनुमान की लीला से
सब ऋषि मुनि घबराए,
सूरज को मुख में दबा लिया तो
जग में हुआ अँधेरा,
वो हनुमान है मेरा
बजरंग बलि है मेरा,
जो तेज गति से ब्रम्हांड में
लगा रहा है फेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

सौ योजन सागर लांघ के जो,
आए लंका के अन्दर
रावण के सेनापति कहे,
ये बड़ा अजूबा बन्दर
जब तक संजीवन ना लाए,
वो हनुमान है मेरा
बजरंग बलि है मेरा,
जो तेज गति से ब्रम्हांड में
लगा रहा है फेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

जिनके ह्रदय में हरपल
सीताराम जी करे बसेरा,
वो हनुमान है मेरा
बजरंग बलि है मेरा,
जो तेज गति से ब्रम्हांड में
लगा रहा है फेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

इस भजन में यह भी प्रकट होता है कि जब कोई भक्त अपने ह्रदय में राम का ध्यान करता है, तो उसे हर पल राम की उपस्थिति का आभास होता है। सीताराम का नाम उच्चारण करने से जीवन के हर क्षण में अच्छाई, प्रेम और सद्गुण का वास होता है। यह भजन हमें प्रेरित करता है कि हम भी अपने ह्रदय में प्रभु राम का नाम बसा कर जीवन को सच्चे आशीर्वाद और शांति से भर दें।

Leave a comment