जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिये भजन लिरिक्स

जब जीवन में विपत्तियाँ घेर लेती हैं और हर ओर अंधकार छा जाता है, तब एक ही नाम हमें संबल देता है बजरंगबली! जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिए भजन भी इसी आस्था का प्रतीक है। यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि भक्तों की वह भावनात्मक पुकार है जो संकटमोचन हनुमान जी से कृपा की याचना करती है। आइए, इस भजन के माध्यम से हम भी अपने आराध्य से कृपा की विनती करें।

Jago Bajarangi Ab Hum Par Upkar Kijiye

जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिये
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये,
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये।।

सुग्रीव ने आज्ञा कर दी
जाकर सिया खोज के लाना,
बिन खोज खबर यदि आए
मत हमको मुँह दिखलाना,
बिन खोज गति क्या होगी
तुम विचार कीजिये,
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये,
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये।।

सब हार गया है कपि दल,
छाई है निराशा भारी
अब लाज बचाओ बजरंग,
है आशा एक तुम्हारी
बन दीनदयाल हमपर,
दया अपार कीजिए
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये,
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये।।

क्या सोच रहे हो मन में,
शक्ति अपार तेरे तन में
अब राम सुमिर कर उठो वीर,
शक्ति है बड़ी सुमिरन में
दुष्टों का कलेजा कांपे,
वो हुंकार कीजिये
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये,
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये।।

चल पड़े सिया सुध लाने,
कपि दल में खुशियां छाई
‘मातृदत्त श्याम सुन्दर’ मिलकर,
बजरंग की महिमा गाई
भक्तो में भक्त शिरोमणि का,
जयकार कीजिये
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये,
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये।।

जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिये
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये,
है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये।।

हनुमान जी की भक्ति हमें हर संकट से उबारने की शक्ति देती है। जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिए भजन हमें विश्वास दिलाता है कि जब भी हम सच्चे मन से हनुमान जी को पुकारेंगे, वे हमारी रक्षा अवश्य करेंगे। उनकी महिमा अनंत है, और उनके भजनों का संकीर्तन मन को शांत और आत्मा को आनंदित कर देता है। अगर आपको यह भजन अच्छा लगा, तो “रघुकुल तुम्हारा कर्जदार है हनुमान जी” भी अवश्य पढ़ें, जिसमें बजरंगबली के श्रीरामभक्ति में अतुलनीय योगदान का वर्णन किया गया है। जय हनुमान!

Leave a comment