हनुमान चले आओ तुम्हे राम बुलाते है भजन लिरिक्स

हनुमान चले आओ तुम्हे राम बुलाते है भजन भगवान श्री राम की पुकार है, जो हनुमान जी को अपने पास बुलाते हैं। यह भजन भक्तों को यह संदेश देता है कि जब भी हम संकट में होते हैं या हमारी मदद की आवश्यकता होती है, तो हनुमान जी हमेशा हमारे साथ होते हैं, क्योंकि वे श्री राम के परम भक्त हैं। यह भजन एक प्रकार की प्रार्थना है, जिसमें भक्त हनुमान जी से अपने जीवन में सहायता और सुरक्षा की कामना करते हैं।

Hanuman Chale Aao Tumhe Ram Bulate Hai

श्लोक –
आज सारे रामादल में
शोक ऐसा छा गया,
राम बोले ऐ लखन
क्यूँ नींद गहरी सो गया,
हिम्मत टूटी किस्मत फूटी
छूटे सभी सहारे,
लगे बुलाने हनुमत को की,
आओ आओ प्यारे।

हनुमान चले आओ,
तुम्हे राम बुलाते है
लक्ष्मण पर संकट के,
बादल मंडराते है
हनुमान चलें आओ,
तुम्हे राम बुलाते है।।

दुनिया तो कहेगी ये,
कैसा है बड़ा भाई
कुर्बान किया इसने,
पत्नी के लिए भाई
ये दर्द भरे ताने,
मुझको तो रुलाते है
हनुमान चलें आओ,
तुम्हे राम बुलाते है।।

ऐ रात ठहर जा तू,
ना मुझसे दगा करना
सूरज ना उदय होवे,
कुछ ऐसा यतन करना
अपने ही मुसीबत में,
दुःख दर्द बंटाते है
हनुमान चलें आओ,
तुम्हे राम बुलाते है।।

है कौन सी वो बूटी,
हनुमत ना समझ पाए
क्या तोडूं क्या छोडूं,
कुछ सोच नहीं पाए
फिर राम सुमिर करके,
पर्वत ही उठाते है
हनुमान चलें आओ,
तुम्हे राम बुलाते है।।

लाकर के संजीवन को,
लक्ष्मण को बचाया है
सेवक की देख भक्ति,
छाती से लगाया है
‘नरसी’ सेवक स्वामी,
फिर नीर बहाते है
हनुमान चलें आओ,
तुम्हे राम बुलाते है।।

हनुमान चले आओ,
तुम्हे राम बुलाते है
लक्ष्मण पर संकट के,
बादल मंडराते है
हनुमान चलें आओ,
तुम्हे राम बुलाते है।।

हनुमान जी का आशीर्वाद केवल शारीरिक बल ही नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शक्ति भी प्रदान करता है। जब हम हनुमान जी की भक्ति करते हैं, तो उनका आशीर्वाद हमें संकटों से उबारता है और हमें जीवन के कठिन रास्तों पर मार्गदर्शन प्रदान करता है। यह भजन हमें सिखाता है कि हम सभी को अपनी भक्ति में दृढ़ विश्वास रखना चाहिए, क्योंकि हनुमान जी के साथ शरण लेने से हर मुश्किल आसान हो जाती है। जय श्री हनुमान!

Leave a comment