घाटे वाले एक वर दे दे हनुमान जी भजन लिरिक्स

घाटे वाले एक वर दे दे हनुमान जी भजन में भक्त अपने दुखों और संकटों के समाधान के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं। यह भजन एक गहरी आस्था और विश्वास को दर्शाता है, जिसमें भक्त अपनी कठिनाइयों और जीवन के घाटे को दूर करने की चाह रखते हैं। भक्तों का विश्वास है कि हनुमान जी की कृपा से वे हर मुश्किल से उबर सकते हैं और जीवन में सुख-शांति पा सकते हैं।

Ghate Wale Ek Var De De, to Chain Mujhe Mil Jaye

घाटे वाले एक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये,
भक्तो की बात चले जब भी
एक नाम मेरा भी आये,
घाटे वाले एक वर दे दे।।

ना में माँगू मोटर कारे,
ना में चाहूँ रे चौबारे
मेरी माँग यही है प्यारे,
मेरे दिल तू भक्ति जगा दे
सारे देवो में तू निराला,
सबसे ज्यादा तू बलवाला
फिर भी भक्तो में तू आला,
मुझको ऐसा ही तू बना दे
है राम तेरे दिल में जैसे,
तू मेरे दिल में समाये।

घाटे वाले इक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये
घाटे वाले एक वर दे दे।।

तेरे दर पे शीश झुकाने,
आते है लाखो दीवाने
तुझको अपना सबकुछ माने,
तेरी करते है रे पूजा
जो भी आते है तेरे द्वारे,
उनकी नैया को तू तारे
कर देता है वारे न्यारे,
वो क्यों द्वार है देखे दूजा
मिल जाता है सबकुछ उनको,
जो तुझ से आस लगाये।

घाटे वाले इक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये
घाटे वाले एक वर दे दे।।

सुनले सुनले तू मेरी अर्जी,
में हूँ ‘बागड़ा’ तेरा गर्जी
आगे फिर है तेरी मर्जी,
तू मेरी बात माने या ना माने
मेरी आशा तुझे बताऊ,
में बस तेरी महिमा गाऊ
गाते गाते ही मर जाऊं,
गाते गाते मैं ऐसे तराने
जो मेरे बाद कहे दुनिया,
ना बेखबर हो पाए।

घाटे वाले इक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये
घाटे वाले एक वर दे दे।।

घाटे वाले एक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये
घाटे वाले एक वर दे दे।।

इस भजन का अंत भक्तों को यह संदेश देता है कि जब तक हम हनुमान जी की शरण में रहते हैं, तब तक कोई भी संकट हमें हरा नहीं सकता। हनुमान जी की कृपा से जीवन में घात-प्रतिघात और कठिनाइयाँ भी आसानी से दूर हो जाती हैं। भक्तों का विश्वास और हनुमान जी की शक्ति हर कठिन समय में उनके साथ होती है, और यही कारण है कि वे पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ हनुमान जी से वरदान की कामना करते हैं। इस भजन से यह सिखने को मिलता है कि अगर हम सच्चे मन से प्रार्थना करें, तो हनुमान जी हमारे जीवन के हर घाटे को दूर कर देंगे और हमें हर प्रकार की खुशी और समृद्धि प्रदान करेंगे।

Leave a comment