ढोल नगाड़ा बाजे शंख घड़ियाल गूंजे भजन लिरिक्स

ढोल नगाड़ा बाजे शंख घड़ियाल गूंजे भजन में भक्तों की उमंग और उत्साह को प्रकट किया गया है। यह भजन विशेष रूप से हनुमान जी की महिमा और उनके भक्तों के द्वारा किए जाने वाले उत्सवों को उजागर करता है। जब हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है, तो समूचा वातावरण भक्ति और आनंद से गूंज उठता है। इस भजन में ढोल, नगाड़ा, शंख और घड़ियाल की आवाज़ से हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया जाता है, जो एक धार्मिक उत्सव और आस्था का प्रतीक है।

Dhol Nagada Baaje Shank Ghadhiyal Gunje

ढोल नगाड़ा बाजे शंख घड़ियाल गूंजे,
मृदंग बाजे बाजे खड़ताल,
राम के भजन में होके मगन देखो।
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल।।

लाल सिंदूर से देह रंगाई,
लाल सिंदूर से देह रंगाई
शीश मुकुट गल माल सुहाई,
शीश मुकुट गल माल सुहाई
मुख पे तेज छवि मन भायी,
मुख पे तेज छवि मन भायी
लाल लंगोटे वाला,
हाथ में सोटे वाला
बन के नचईया करत कमाल,
राम के भजन में होके मगन देखो
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल।।

मन में बसाये राम सलोना,
मन में बसाये राम सलोना
ओड़न राम को राम बिछोना,
ओड़न राम को राम बिछोना
राम कहे जाग तो राम कहे सोना,
राम कहे जाग तो राम कहे सोना
चतुर सुजान पड़ी दुविधा जो आन,
किए राम के काम,
तोड़ी पवन की चाल
राम के भजन में होके मगन देखो,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल।।

देखे नहीं ताल ख्याल नहीं सम का,
देखे नहीं ताल ख्याल नहीं सम का
सुध बुध खोके लगाये रहे ठुमका,
सुध बुध खोके लगाये रहे ठुमका
क्या कहना हनुमत तुम्हारी छम छम का,
क्या कहना हनुमत तुम्हारी छम छम का
राम दुलारे बजरंग प्यारे,
राम दुलारे बजरंग प्यारे
‘लक्खा’ के ‘सरल’ तुम्ही रजपाल,
राम के भजन में होके मगन देखो
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल।।

ढोल नगाड़ा बाजे शंख घड़ियाल गूंजे,
मृदंग बाजे बाजे खड़ताल
राम के भजन में होके मगन देखो,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल।।

यह भजन हमें यह समझाता है कि जब हम अपने दिल से पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं, तो हमारे जीवन में आशीर्वाद और खुशियाँ आती हैं। उनका आशीर्वाद हमें हर कठिनाई से पार करने की ताकत देता है। जैसे ढोल-नगाड़े और शंख की आवाज़ से सम्पूर्ण वातावरण गूंज उठता है, वैसे ही हमारे जीवन में हनुमान जी के आशीर्वाद से हर दिशा में खुशी और समृद्धि आती है। जय श्री राम! जय हनुमान!

Leave a comment