बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाए भजन लिरिक्स

बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाए भजन में भक्त अपने प्रिय देवता, बजरंगबली यानी हनुमान जी से उनकी कृपा और आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं। इस भजन में श्रद्धालु भगवान हनुमान से यह विनती करते हैं कि वे उन्हें अपना दिव्य दर्शन दें, ताकि वे उनके पवित्र चरणों में अपना जीवन समर्पित कर सकें। हनुमान जी के दर्शन की एक अद्भुत इच्छा और आस्था को व्यक्त करने वाला यह भजन भक्तों के मन में अडिग विश्वास और प्रेम को प्रकट करता है।

Bajrangbali Tera Hum Darsh Agar Paye

बजरंगबली तेरा,
हम दर्श अगर पाए
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।

अंजनी के लाल जग में,
तेरी महिमा भारी है
हे पवन पुत्र तुम तो,
शंकर अवतारी है
बिन देखे तेरी सूरत,
अब चैन नहीं आए
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।

सूरज को निगल कर के,
बजरंगी कहलाए
लंका को जला कर के,
सीता की खबर लाए
लक्ष्मण को बचाने को,
पर्वत ही उठा लाए
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।

मोतियन की माला को,
जब तोड़ तोड़ डाले
बातों ही बातों में,
सीने को फाड़ डाले
विभीषण ने देखा,
सिया राम नज़र आए
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।

ओ सालासर वाले,
तेरा गुणगान करे
ऐसा वरदान देवो,
घर घर तेरा नाम करे
दो शक्ति हमें बाबा,
तेरी सेवा कर पाए
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए
बजरंगबली तेरा।।

बजरंगबली तेरा,
हम दर्श अगर पाए,
हे राम भगत तेरे
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।

इस भजन के अंत में भक्तों की उम्मीद और विश्वास को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है। वे यह मानते हैं कि हनुमान जी के दर्शन से न केवल उनकी आस्था और भक्ति को मजबूती मिलती है, बल्कि उनके जीवन में संकटों का समाधान भी संभव हो सकता है। जब बजरंगबली के दर्शन होते हैं, तो सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख-शांति का वास होता है। यह भजन भक्तों को यह समझाता है कि हनुमान जी के आशीर्वाद से हर मुश्किल आसान हो जाती है और हर भक्त का मन शांति और प्रेम से भर जाता है।

Leave a comment