आया मैं आया बाबा मैं तो आया बालाजी भजन लिरिक्स

आया मैं आया बाबा मैं तो आया बालाजी भजन श्री बालाजी की महिमा को प्रकट करता है। इस भजन में भक्त अपने समर्पण और श्रद्धा के साथ श्री बालाजी के चरणों में आते हैं, उनके सामने अपनी सभी इच्छाओं और संकटों को व्यक्त करते हैं। बालाजी के प्रति यह भक्ति अडिग और सच्ची होती है, क्योंकि भक्त जानते हैं कि बालाजी की दरबार में आने से जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि का वास होता है।

Aaya Main Aaya Baba Main To Aaya Balaji

आया मैं आया बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल की आज सुनाने
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै आया बाबा मै तो आया।।

कहते है लोग तुझे संकटहारी
मेहंदीपुर वाला बाबा बड़ा बलकारी,
मेरे संकट दूर भगा दे
चरणों से अपने लगा ले,
मेरे दिल में ज्योत जगादे
मुझे अपना बाबा बना ले,
आया मै आया बाबा मै तो आया।।

दीन जनों का बाबा काम बनेगा,
बाबा तुम्हारा डंका बजेगा
इस निर्बल को अपना ले,
चरणों का दास बना ले
हिवडे में जोत जगा दे,
मुझे अपना दरस दिखा दे
आया मै आया बाबा मै तो आया।।

हमने तुम्ही से बाबा अरज लगाई,
तेरे पास आके मेरी आँख भर आई
चरणों का दास बना ले,
चरणों से अपने लगा ले
मेरे दिल में जोत जगा ले,
मेहंदीपुर मुझे बुला ले,
आया मै आया बाबा मै तो आया।।

आया मैं आया बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल की आज सुनाने
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै आया बाबा मै तो आया।।

यह भजन श्री बालाजी के प्रति हमारी निष्ठा और प्रेम को दर्शाता है, जो हमारे जीवन के हर कठिन समय में हमारे साथ होते हैं। जब हम उनके दरबार में जाते हैं, तो उनका आशीर्वाद हमें जीवन में सफलता, खुशियाँ, और शांति की ओर मार्गदर्शन करता है। बालाजी की कृपा से हम अपने हर दुख और पीड़ा से उबर सकते हैं। हमें केवल उन्हें अपने दिल से पुकारना होता है, और वह हमारी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उनके चरणों में विश्वास रखकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। जय श्री बालाजी! जय जय श्री बालाजी!

Leave a comment