आज मंगलवार हैं बजरंगी का वार है भजन लिरिक्स

आज मंगलवार हैं बजरंगी का वार है भजन हनुमान जी के प्रति श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करता है। मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है, और इस दिन विशेष रूप से उनकी पूजा की जाती है। इस भजन में भक्त अपने प्रभु हनुमान से आशीर्वाद की कामना करता है, क्योंकि यह दिन हनुमान जी के व्रत और भक्ति के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। बजरंगबली का वरदान पाने के लिए भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ इस दिन उनकी पूजा करते हैं।

Aaj Mangalwar Hai Bajrangi Ka War Hai

आज मंगलवार हैं,
बजरंगी का वार है
शिव शंकर का इस धरती पर,
ये अद्भुत अवतार है।।

अंजनी पुत्र केसरी नंदन,
गदा हाथ में धारे है
गदा हाथ में धारे है,
पुरुषोत्तम श्री राम को सबसे,
हनुमान जी प्यारे है
हनुमान जी प्यारे है,
इनकी शक्ति अपार है
बजरंगी का वार है,
शिव शंकर का इस धरती पर,
ये अद्भुत अवतार है।।

जिसने नाम जपा हनुमंता,
उसके बिगड़े काम बने
उसके बिगड़े काम बने,
क्यों ना हो शक्तिशाली वो
जिसके रक्षक राम बने,
जिसके रक्षक राम बने
सब भक्तो से प्यार है,
बजरंगी का वार है
शिव शंकर का इस धरती पर,
ये अद्भुत अवतार है।।

अष्ट सिद्धि के दाता है ये,
सूर्य देव के शिष्य रहे
सूर्य देव के शिष्य रहे,
दीनानाथ दीन दुःखभंजन
जग के कारण कष्ट सहे,
जग के कारण कष्ट सहे
चोला लाल सिंगार है,
बजरंगी का वार है
शिव शंकर का इस धरती पर,
ये अद्भुत अवतार है।।

कोई चोला इन्हें चढ़ाए,
चालीसा कोई गाता है
चालीसा कोई गाता है,
लड्डू बूंदी इनको भाते
इसका भोग लगाता है,
इसका भोग लगाता है
भक्तो की भरमार है,
बजरंगी का वार है
शिव शंकर का इस धरती पर,
ये अद्भुत अवतार है।।

परम सनेही रहे राम के,
सिता माँ के प्यारे है
सिता माँ के प्यारे है,
हम गंभीर है अनुचर उनके
वो ही नाथ हमारे है,
वो ही नाथ हमारे है
जगती में जयकार है,
बजरंगी का वार है
शिव शंकर का इस धरती पर,
ये अद्भुत अवतार है।।

आज मंगलवार हैं,
बजरंगी का वार है
शिव शंकर का इस धरती पर,
ये अद्भुत अवतार है।।

यह भजन हमें यह सिखाता है कि जब हम अपने जीवन में भगवान की भक्ति और समर्पण से जुड़ते हैं, तो सभी कठिनाइयां और परेशानियाँ दूर हो जाती हैं। हनुमान जी का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ होता है, और विशेष रूप से मंगलवार को उनकी पूजा से हमें मानसिक शांति और आंतरिक शक्ति मिलती है। हनुमान जी के प्रति समर्पण और उनकी भक्ति हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है।

Leave a comment