Gujar Jayega Jeevan Prabhu Ke Sahare
जर जाएगा जीवन,
प्रभु के सहारे,
भजन करले प्यारे,
भजन करले प्यारे,
गुजर जायेगा जीवन,
प्रभु के सहारे।।
वो चाहे तूफानों में,
नैया चला दे,
गरम रेत में प्यारे,
फूल खिला दे,
कर्मो का अपने,
कर्मो का अपने,
जतन करले प्यारे,
गुजर जायेगा जीवन,
प्रभु के सहारे।।
वो सुनता है सबकी,
तेरी भी सुनेगा,
जीवन की राहों में,
संग चलेगा,
दूर तू दिल के करले,
दूर तू दिल के करले,
वहम अपने सारे,
गुजर जायेगा जीवन,
प्रभु के सहारे।।
माया के बंधन अपने,
करले तू ढीले,
प्रभु नाम का प्यारे,
अमृत तू पिले,
सेवा का साँचा,
सेवा का साँचा,
नियम करले प्यारे,
गुजर जायेगा जीवन,
प्रभु के सहारे।।
चिंतन तू करले प्रभु का,
चिंता मिटेगी,
कहता है ‘रोमी’ कोई,
कमी ना रहेगी,
संचित जहाँ में सच्चा,
संचित जहाँ में सच्चा,
धन करले प्यारे,
गुजर जायेगा जीवन,
प्रभु के सहारे।।
गुजर जाएगा जीवन,
प्रभु के सहारे,
भजन करले प्यारे,
भजन करले प्यारे,
गुजर जायेगा जीवन,
प्रभु के सहारे।।