सालासर जाओगे दर्शन पाओगे बालाजी भजन लिरिक्स

सालासर जाओगे दर्शन पाओगे बालाजी भजन, भक्तों को हनुमान जी के दरबार, खासकर सालासर धाम की ओर आमंत्रित करता है। यह भजन उन श्रद्धालुओं के लिए है जो जीवन की परेशानियों से मुक्ति और सच्ची शांति की तलाश में होते हैं। इस भजन के माध्यम से हम सालासर जाने की महिमा को समझते हैं और हनुमान जी की भक्ति में समाहित होते हैं।

Salasar Jaoge Darshan Paoge Balaji

सालासर जाओगे,
दर्शन पाओगे
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

शंकर के अवतारी,
बजरंग बलकारी
करते है सबकी भली,
जब दिल से पुकारोगे
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

( बाबा तेरे दर पे आया,
और तेरा दीदार हो जाये
दम निकले तेरी चोखट पे,
या बैडा पार हो जाये
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

आते है नर नारी,
महिमा तेरी गाते
उनकी रहमत से,
मन मुरादे पाओगे
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

( उनकी रहमत से,
नूर मिलता है
नूर मिलता है तो,
दिल को सुकून मिलता है
बाबा के दर पे,
जाने वाले को
कुछ ना कुछ,
जरुर मिलता है
सुनते है वो सबकी,
जय जय बुलावोगे
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे,
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

( आये हो दर पे तो,
कुछ ना कुछ मांग लो
तेरा दमन मुरादो से,
भर जायेगा
कल सुहाना मंजर,
रहे ना रहे
हाथ फेलाने कल किसके,
दर जाओगे। )
सुनते है वो सब की
जब जय जय बुलाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

बालयति ब्रम्हचारी,
भक्तो के हितकारी
सालासर देव सबकी,
तुम विपदा मिटाओगे
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

सालासर जाओगे,
दर्शन पाओगे
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

यह भजन हमें यह भी याद दिलाता है कि यदि हम सच्चे मन से हनुमान जी के दर्शन के लिए सालासर जाते हैं, तो हमारे सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं और हमारे जीवन में शांति और समृद्धि आती है। “सालासर जाओगे दर्शन पाओगे बालाजी” भजन हमें आस्था और श्रद्धा के साथ उनके दरबार में जाने के लिए प्रेरित करता है, जहां भगवान का आशीर्वाद हमें हर पल मिलता है। इस भजन के साथ, भक्तों को यह विश्वास होता है कि हनुमान जी के चरणों में शरण लेने से जीवन की सभी समस्याएँ हल हो सकती हैं।

Leave a comment