कोई कहे तुझे बजरंग बाला भजन लिरिक्स

इस भजन में हनुमान जी की महानता का वर्णन किया गया है। उन्हें बजरंग बाला, पवन पुत्र, और संकट मोचन के रूप में पूजा जाता है। भजन में यह भी दर्शाया गया है कि हनुमान जी का नाम लेने से सभी कठिनाइयाँ दूर होती हैं और जीवन में सुख शांति का वास होता है। यह भजन हनुमान जी के प्रति असीम श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।

Koi Kahe Tujhe Bajrang Bala

कोई कहे तुझे बजरंग बाला,
कोई कहे तुझे अंजनी लाला,
हो रही जय जयकार मंदिर में,
सालासर तेरे द्वार,
ओ बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

जग मग तेरी ज्योत जले है,
संकट सबके पल में मिटे है बाबा,
सालासर तेरे द्वार,
ओ बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

भुत प्रेत तुझसे भय खावे,
भक्त आकर शीश झुकाये बाबा,
सालासर तेरे द्वार,
ओ बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

कोई तुझे बाबा चोला चढ़ाये,
कोई तुझे आके भोग लगाये बाबा,
सालासर तेरे द्वार,
ओ बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

लाल लंगोटा तेरे हाथ में सोटा,
कानन कुंडल साजे मोतियन माला बाबा,
सालासर तेरे द्वार,
ओ बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

नर नारी तेरे दर्श को आवे,
मन की मुरादे लेकर जावे ओ बाबा,
सालासर तेरे द्वार,
ओ बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

भवन है तेरा जग में निराला,
भक्तो की लागे भीड़ अपार बाबा,
सालासर तेरे द्वार,
ओ बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

लीला है तेरी अपरमपार बाबा,
भरते है तेरे दर पे भंडार बाबा,
सालासर तेरे द्वार,
ओं बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

निर्धन हो या हो धन वाला,
भर दे झोली मात अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार,
ओं बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

कोई कहे तुझे बजरंग बाला,
कोई कहे तुझे अंजनी लाला,
हो रही जय जयकार मंदिर में,
सालासर तेरे द्वार,
ओ बाला अंजनी लाला,
सालासर तेरे द्वार।।

“जैसा कि इस भजन में हनुमान जी की शक्ति, साहस और भक्ति का वर्णन किया गया है, हम सभी को यह समझना चाहिए कि बजरंग बली के आशीर्वाद से जीवन की कोई भी कठिनाई असंभव नहीं रहती। उनके नाम का जाप और भक्ति हमें हर स्थिति में सहारा देती है। उनका आशीर्वाद हमें सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और हर संकट से उबारता है।”

Leave a comment