राम जी की धुन में बाला रहे मतवाला भजन लिरिक्स

इस भजन में हनुमान जी के प्रति भक्ति और प्रेम को दर्शाया गया है, जो राम जी के प्रति अपनी निष्ठा से गहरे जुड़े हुए हैं। यह भजन हमें यह सिखाता है कि राम के नाम में अपार शक्ति और शांति है, जो जीवन के सभी दुखों को हर सकता है। हनुमान जी की भक्ति में समर्पित यह भजन न केवल मन को शांति प्रदान करता है, बल्कि हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है।

Ram Ji Ki Dhun Me Bala Rahe Matawala

राम जी की धुन में बाला,
रहे मतवाला, रहे मतवाला…
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला,
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला।।

सालासर थारा धाम है,
दुनिया में बड़ा नाम है…
दूर दूर से आते लोग,
दर्शन तेरा पाते है…
दर पे जो कोई आता है,
खाली वो नहीं जाता है…
राम जी की धुन मे बाला,
रहे मतवाला, रहे मतवाला…
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला,
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला।।

लंकपुरी में जाय के,
सिता का पता लगाया है…
लंका को जलाई के,
अक्षय को मार भगाया है…
प्रभु राम ने खुश होकर,
बाला को गले लगाया है…
राम जी की धुन मे बाला,
रहे मतवाला, रहे मतवाला…
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला,
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला।।

शक्ति लक्ष्मण को लागी,
पल भर में मुरछा आगी…
संजीवन ले के आये है,
लखन के प्राण बचाए है…
अंजनी माँ का लाला थे,
भक्ता का रख वाला थे…
राम जी की धुन मे बाला,
रहे मतवाला, रहे मतवाला…
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला,
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला।।

बालापन में आप ने,
सूरज को मुख में दबाया है…
सारी दुनिया में बाला,
घोर अँधेरा छाया है…
मुनियों ने अरदास किया,
बाबा ने रवि छोड़ दिया…
राम जी की धुन मे बाला,
रहे मतवाला, रहे मतवाला…
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला,
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला।।

राम जी की धुन में बाला,
रहे मतवाला, रहे मतवाला…
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला,
बाबा तेरे तन पे सिंदूरी है चोला।।

“राम जी की धुन में बसा हुआ मन, न केवल हमें आंतरिक शांति देता है, बल्कि यह हमें जीवन के कठिनाइयों से उबारने के लिए हनुमान जी के आशीर्वाद का भी अनुभव कराता है। जैसा कि इस भजन में कहा गया है, हनुमान जी राम के साथ हमेशा रहे, और उनके प्रति भक्ति से हम भी अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को संपूर्ण और आनंदमय बना सकते हैं।”

Leave a comment