वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स

वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है भजन हनुमान जी की अपार शक्ति और उनके प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। इस भजन के माध्यम से भक्त अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों और संकटों से उबरने के लिए हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं। यह भजन उनके अद्वितीय बल, साहस और विश्वास का प्रतीक है, जो भक्तों को हर मुश्किल समय में उबारने की शक्ति देता है।

Veer Bajrangbali Tera Hi Sahara Hai

वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है
तेरा ही सहारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।

श्री राम को सहारा था,
संकट से उबारा था
तुमसे ज्यादा कोई,
उनको नही प्यारा था
तुम जैसा भक्त कोई,
तुम जैसा भक्त कोई
होगा ना दोबारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।

जिनको सहारा मिला,
प्रभु उनको किनारा मिला
जो आया शरण तेरी,
उस प्राणी का संकट टला
सबसे ज्यादा तुम पर,
सबसे ज्यादा तुम पर
विश्वास हमारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।

माना मेरी नैया,
मुझे खैनी नही आती
जाना है पार प्रभु,
मेरा कोई नही साथी
‘बनवारी’ मैं क्यूँ डरूं,
‘बनवारी’ मैं क्यूँ डरूं
ये काम तुम्हारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।

वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है
तेरा ही सहारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।

यह भजन हमें यह सिखाता है कि जब हमें दुनिया में किसी का साथ नहीं मिलता, तब हनुमान जी का आशीर्वाद सबसे बड़ा सहारा बनकर हमारे साथ होता है। उनकी शक्ति और विश्वास के कारण हर मुश्किल हल हो जाती है। हनुमान जी के चरणों में विश्वास रखने से जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है, और भक्तों को उनके आशीर्वाद से शांति और समृद्धि मिलती है। जय श्री हनुमान!

Leave a comment