तुम करते हर काम हनुमत होता मेरा नाम भजन लिरिक्स

तुम करते हर काम हनुमत होता मेरा नाम भजन हनुमान जी की अद्वितीय शक्ति और उनके प्रति पूर्ण श्रद्धा को व्यक्त करता है। यह भजन उनके प्रति अनगिनत भक्तों के विश्वास का प्रतीक है। इस भजन के माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि हनुमान जी का नाम ही हर मुश्किल को आसान बना देता है और उनका आशीर्वाद हर किसी को खुशहाल बनाता है।

Tum Karate Har Kaam Hanumat Hota Mera Naam

तुम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत
होता मेरा नाम ओ हनुमत,
होता मेरा नाम
तेरी कृपा से ही तो मेरा,
तेरी कृपा से ही तो मेरा
जग में है सम्मान हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत
होता मेरा नाम हनुमत।।

जब जब घट को तम ने घेरा,
तुमने ज्योत जगाई
तुमने ज्योत जगाई,
बदली निराशा तब आशा में
तुमने धीर बँधाई
तुमने धीर बँधाई
जब जब भी मैं राह से भटका,
जब जब भी मैं राह से भटका
तुमने दिया है ज्ञान,
होता मेरा नाम हनुमत
होता मेरा नाम हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत
होता मेरा नाम हनुमत।।

एक सहारा मुझको तेरा,
मैं जानू तू जाने
मैं जानू तू जाने,
मेरा बशर तो तेरी दया से
जग माने ना माने,
जग माने ना माने
भूल के मेरी भूल को भगवन,
भूल के मेरी भूल को भगवन
देना क्षमा का दान हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत
होता मेरा नाम हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत
होता मेरा नाम हनुमत।।

बिन माँगे दे दे देता सबको,
मेरा राम दुलारा
मेरा राम दुलारा,
द्वार पे आए हर एक जान का
इसने संकट टारा,
इसने संकट टारा
भूल ना पाउँगा मैं दाता,
भूल ना पाउँगा मैं दाता
मुझपे तेरा अहसान ओ हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत
होता मेरा नाम हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत
होता मेरा नाम हनुमत।।

तुम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत
होता मेरा नाम ओ हनुमत,
होता मेरा नाम
तेरी कृपा से ही तो मेरा,
तेरी कृपा से ही तो मेरा
जग में है सम्मान हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत।।

हनुमान जी के नाम का उच्चारण ही अपने जीवन में सुख, समृद्धि और आशीर्वाद को आमंत्रित करता है। इस भजन में बताया गया है कि जो कोई भी हनुमान जी के नाम से अपने कार्यों की शुरुआत करता है, उसकी सारी कठिनाइयाँ दूर हो जाती हैं और उसके काम में सफलता प्राप्त होती है। हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा करते हुए उन्हें हर संकट से उबारते हैं, और उनके आशीर्वाद से जीवन में सच्ची शांति और सफलता मिलती है। जय श्री राम! जय हनुमान!

Leave a comment