तेरे नाम से सालासर वाले चलता मेरा गुजारा भजन लिरिक्स

तेरे नाम से सालासर वाले चलता मेरा गुजारा भजन हनुमान जी के प्रति अटूट विश्वास और भक्ति को दर्शाता है। इसमें भक्त अपने जीवन की सभी समस्याओं और परेशानियों को हनुमान जी के नाम के द्वारा हल करने की प्रार्थना करता है। यह भजन यह बताता है कि हनुमान जी के नाम और कृपा से कोई भी संकट हल हो सकता है।

Tere Naam Se Salasar Wale Chalta Mera Gujara

तेरे नाम से सालासर वाले,
चलता मेरा गुजारा
तू ही मेरा हमसफर है,
तू ही मेरा हमसफर है
तू है मेरा सहारा,
तेरे नाम से सालासर वालें,
चलता मेरा गुजारा।।

दुनिया के आईने में,
देखा है अक्ष मेरा
वो ही हुआ पराया,
कभी था शख्स मेरा
उसने डुबोई नैया,
उसने डुबोई नैया
तूने दिया किनारा,
तेरे नाम से सालासर वालें,
चलता मेरा गुजारा।।

बदले तो बदले दुनिया,
इसकी फिकर नही है
दुनिया की रंजिशो का,
मुझ पे असर नही है
मेरे सर पे यूँ हि रखना,
मेरे सर पे यूँ हि रखना
बालाजी हाथ तुम्हारा,
तेरे नाम से सालासर वालें,
चलता मेरा गुजारा।।

जब से हुए तुम्हारे,
तुमसे ये हमने जाना
होती है क्या हकीकत,
होता है क्या फ़साना
तेरा ‘श्याम’ कहता तूने,
तेरा ‘श्याम’ कहता तूने
‘धरणीधर’ को तारा,
तेरे नाम से सालासर वालें,
चलता मेरा गुजारा।।

तेरे नाम से सालासर वाले,
चलता मेरा गुजारा
तू ही मेरा हमसफर है,
तू ही मेरा हमसफर है
तू है मेरा सहारा,
तेरे नाम से सालासर वालें,
चलता मेरा गुजारा।।

इस भजन के माध्यम से हमें यह सीखने को मिलता है कि जब हम अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हैं, तो हमें हनुमान जी के नाम का स्मरण करना चाहिए। उनकी कृपा और आशीर्वाद से हम हर संकट से उबर सकते हैं। हनुमान जी का नाम हमारे जीवन में शक्ति और आत्मविश्वास भर देता है। जब भी हमें कोई चिंता या समस्या महसूस हो, तो हमें हनुमान जी के चरणों में पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करनी चाहिए, और उनका आशीर्वाद प्राप्त करके हम अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। जय श्रीराम! जय बजरंगबली!

Leave a comment