प्रभु राम की सेवा करना जिनका काम है भजन लिरिक्स

प्रभु राम की सेवा करना जिनका काम है भजन हनुमान जी की राम भक्ति और उनके समर्पण की गाथा है। हनुमान जी का जीवन प्रभु राम की सेवा और उनकी आज्ञाओं के पालन में समर्पित है। वे अपने प्रभु की सेवा को ही अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं और हर पल उसी में मगन रहते हैं। यह भजन हमें यह बताता है कि जब हम प्रभु के सेवा भाव से काम करते हैं, तो हमारा जीवन भी दिव्य और श्रेष्ठ बन जाता है।

Prabhu Ram Ki Seva Karana Jinaka Kam Hai

प्रभु राम की सेवा,
करना जिनका काम है
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है
वो अजर अमर है,
कलयुग में वरदान है
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।

मेहंदीपुर के बाबा जी,
है सालासर के धणीया
चरणों में शीश झुकाती,
आकर के सारी दुनिया
संकट हरते है,
संकट मोचन नाम है
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।

बूटी ना समझ में आई,
पर्वत को उठाकर लाए
निर्बल को बल देते है,
वीरो में वीर कहाए
जिनकी कृपा से,
हर रस्ता आसान है
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा
करना जिनका काम है,
वो देव निराले
बजरंगी हनुमान है।।

रक्षा मेरी तुम ही,
बजरंगबली करते हो
जो कुछ करते हो बाबा,
हारे की भली करते है
किरपा से जिसकी,
‘सचिन’ को हर आराम है
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।

प्रभु राम की सेवा,
करना जिनका काम है
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है
वो अजर अमर है,
कलयुग में वरदान है
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।

हनुमान जी का जीवन एक प्रेरणा है, जो हमें अपने प्रभु के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण से सेवा करने की शिक्षा देता है। उनकी सेवा से ही राम का आदर्श जीवन मिलता है, और उनका नाम लेने से हर कष्ट और संकट समाप्त हो जाता है। यह भजन हमें सिखाता है कि प्रभु की सेवा में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, और जब हम अपनी पूरी श्रद्धा से सेवा करते हैं, तो प्रभु की कृपा हमारे जीवन में स्वतः ही आ जाती है।

Leave a comment