जन्मदिन बाबा का आए, आर्तिक मास — यह भजन श्याम बाबा के जन्मदिन के शुभ अवसर और भक्तों के आनंद को दर्शाता है। आर्तिक मास का आगमन होते ही भक्तों के हृदय में उल्लास उमड़ पड़ता है, मंदिरों में कीर्तन गूंजने लगते हैं और खाटू नगरी में भव्य तैयारियाँ होने लगती हैं। यह भजन हमें भी इस पावन माह में भक्ति और प्रेम के साथ श्याम बाबा का जन्मदिन मनाने की प्रेरणा देता है।
Janamdin Baba Ka Aaye Aartik Maas
जन्मदिन बाबा का,
आए आर्तिक मास,
बधाई देने को,
चालो श्याम के पास,
जनम दिन बाबा का,
जनम दिन बाबा का।।1।।
देखो कैसी धूम मची,
बजे चंग नगाड़े संग में,
हर एक प्रेमी नाच रहा,
मेरे सांवरिया के रंग में,
लाड़ लडाऊ थाने रिझाऊ,
सुबह से हो जाए शाम,
जनम दिन बाबा का,
जनम दिन बाबा का।।2।।
रोज सजे है बाबा फिर भी,
आज गजब को लागे,
कोई खुशी मनावे बाबा,
कोई अरज लगावे,
खुशियों का है अजब नजारा,
खुशियों का है अजब नजारा,
सज रयो खाटू धाम,
जनम दिन बाबा का,
आए आर्तिक मास,
जनम दिन बाबा का।।3।।
कहे ‘राधिका’ श्याम जगत का,
ये त्यौहार है प्यारा,
क्या तोहफा मैं तुमको दूं,
जब तुमने हमें संवारा,
केक मंगायो मेवे का,
केक मंगायो मेवे का,
अब चखलो लखदातार,
जनम दिन बाबा का,
आए आर्तिक मास,
जनम दिन बाबा का।।4।।
जन्मदिन बाबा का,
आए आर्तिक मास,
बधाई देने को,
चालो श्याम के पास,
जनम दिन बाबा का,
जनम दिन बाबा का।।5।।
श्याम बाबा का जन्मदिन भक्तों के लिए हर्ष और भक्ति का अनुपम पर्व है। इस आर्तिक मास में जो भी प्रेम और श्रद्धा से उनकी आराधना करता है, उस पर बाबा की विशेष कृपा होती है। यदि यह भजन आपको अच्छा लगा, तो आया जन्मदिन म्हारे श्याम का , झूम रहा संसार आया जन्मदिन श्याम धणी का , और आया उत्सव मेरे बाबा का बधाई होवे जी जैसे भजनों को भी अवश्य करें और श्याम प्रेम में डूब जाएं। जय श्री श्याम! 🙏🎶✨