Ujjain Nagariya Ke Raja Baba Mahakal Maharaja Lyrics
उज्जैन नगरिया के राजा,
बाबा महाकाल महाराजा,
शिव भोले है वरदानी,
तू इनकी शरण मे आजा,
तू चल चल चल चल,
बाबा तुझे बुलावे है,
चल महाकाल के धाम,
कावडिया जावे है,
उज्जैन नगरीया के राजा,
बाबा महाकाल महाराजा।।
शिप्रा के पावन तट पर,
बना है इनका धाम,
ज्योतिर्लिंग के रूप में,
बाबा महाकाल है नाम,
अद्धभुत रूप प्रभु का,
भस्मी रमाये तन पे,
बाबा भांग धतूरे का भोजन,
है विषधर साँप बदन पे,
तू चल चल चल चल,
बाबा तुझे बुलावे है,
चल महाकाल के धाम,
कावडिया जावे है,
उज्जैन नगरीया के राजा,
बाबा महाकाल महाराजा।।
त्रिलोकी के नाथ तेरे,
कोड़ी नही खजाने में,
तीन लोक बस्ती में बसे,
प्रभु आप बसे वीराने में,
ये भक्तो पे खुश होकर,
ना जाने क्या दे डाले,
एक लोटा जल चढ़ाकर,
शिव भोले को मनाले,
तू चल चल चल चल,
बाबा तुझे बुलावे है,
चल महाकाल के धाम,
कावडिया जावे है,
उज्जैन नगरीया के राजा,
बाबा महाकाल महाराजा।।
समय बडा अनमोल,
जरा सोच समझ ‘दिलबर’,
चल महाकाल के द्वारे,
तुझे बुला रहे शिव संकर,
भक्तो के संग में चलकर,
नागेश कमलेश भी जाये,
बाबा महाकाल को जाकर,
श्रद्धा से कावड़ चढ़ाये,
तू चल चल चल चल,
बाबा तुझे बुलावे है,
चल महाकाल के धाम,
कावडिया जावे है,
उज्जैन नगरीया के राजा,
बाबा महाकाल महाराजा।।
उज्जैन नगरिया के राजा,
बाबा महाकाल महाराजा,
शिव भोले है वरदानी,
तू इनकी शरण मे आजा,
तू चल चल चल चल,
बाबा तुझे बुलावे है,
चल महाकाल के धाम,
कावडिया जावे है,
उज्जैन नगरीया के राजा,
बाबा महाकाल महाराजा।।
“उज्जैन नगरिया के राजा बाबा महाकाल महाराजा” भजन, शिवजी के राजाधिराज रूप का भक्तिपूर्वक गुणगान करता है। इसे पढ़ने से महाकाल की शक्ति, करुणा और भव्यता हृदय में उतरती है। यदि आप बाबा की भक्ति में और भी डूबना चाहते हैं, तो जो उज्जैन की शान है वो बाबा महाकाल है, महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए, भोले बाबा की सवारी आई रे तथा महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है जैसे अन्य भजनों को भी अवश्य पढ़े और महाकाल की असीम कृपा के पात्र बनें।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile