Dam Dam Damaru Bajana Hoga
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम बेल पत्ते लायेगे,
वही बेल पत्ते हम भोले को चढ़ायेगे,
थाली में फुल और चंदन होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम गंगा जल लायेगे,
वही गंगाजल हम भोले को चढ़ायेगे,
फिर तो भजन और कीर्तन होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम गंगा रेत लायेगे,
वही गंगा रेत से हम शिवलिंग बनायेगे,
फिर तो भोले का अभिनंदन होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम भांग धतुर लायेगे,
वही भांग धतुर हम भोले को चढ़ाएगे,
फिर भोले को भोग लगाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥
सावन के महीने में हम कावड लेके आयेगे,
कावड लेके आयेगे हम भोले को मनाएगे,
फिर तो चरणामृत हमको मिलेंगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile