अयोध्या बुला रही है भजन लिरिक्स

अयोध्या, भगवान श्रीराम की पावन नगरी, हर भक्त को अपनी ओर खींचती है। जब भक्ति अपने चरम पर होती है, तो ऐसा प्रतीत होता है मानो अयोध्या बुला रही है – यह भजन हमें उसी दिव्य पुकार की याद दिलाता है। यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि राम भक्तों के मन में उठती तीव्र आस्था और प्रेम की अभिव्यक्ति है, जो श्रीराम के दर्शन के लिए लालायित रहती है।

Ayodhya Bula Rahi Hai

राम लला का बन गया मंदिर,
शुभ घड़ी आ रही है,
अयोध्या बुला रही है,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।1।

शीश उठाकर हर एक हिन्दू,
गर्व से बोल रहा है,
राम के जयकारों से सारा,
विश्व ही डोल रहा है,
सत्य सनातन की ध्वजा,
घर घर लहरा रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।2।

अवध हमारा राम हमारे,
देश है राम लला का,
सत्य के पथ पर चलना,
ये सन्देश है राम लला का,
‘सौरभ मधुकर’ राम भूमि,
फिर से मुस्का रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।3।

दीप जलाओ घर आँगन में,
भक्तों मंगलाचार करो,
धर्म की जय अधर्म का नाश हो,
मिलकर ये हुंकार भरो,
‘उर्मिल’ राम लाला की लीला,
भारत माता सुना रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।4।

राम लला का बन गया मंदिर,
शुभ घड़ी आ रही है,
अयोध्या बुला रही है,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।5।

श्रीराम की नगरी अयोध्या भक्तों के हृदय में विशेष स्थान रखती है। वहां जाने और राम जी की भक्ति में लीन होने का सौभाग्य हर किसी को मिले, यही हमारी कामना होनी चाहिए। राम भक्ति की इस भावना को बनाए रखने के लिए आप मेरा राम अवध में आ ही गया, अवध में धूम मची है भारी मेरे घर राम आए हैं, स्वागत में श्री राम के दिल अपना बिछाएंगे और अयोध्या आ रहे श्री राम जैसे भजनों को भी अवश्य करें और राम नाम की महिमा को आत्मसात करें। 🚩 जय श्रीराम! 🚩

Leave a comment