Tu Hai Dayalu O Khatu Wale Mera Ye Jeevan Tere Hawaale
दोहा-
ठोकर लगी उन राहों पे,
जिन राहों को मंजिल माना,
झूठी दौलत शोहरत बाबा,
है बस इतना ही जाना।
सच्चा है प्यार तेरा बाबा,
सच्ची तेरी खुदाई है,
आकर हाथ पकड़ ले मेरा,
देख रहा है जमाना।
तू है दयालु ओ खाटू वाले,
मेरा ये जीवन तेरे हवाले,
गलतियां तू माफ कर,
मेरा इंसाफ कर,
आई हूँ दर तेरे,
यूँ ना इंकार कर,
मेरा बुरा सबने किया,
तू आकर सांवरिया,
कर दे भला,
ओ मेरा सांवरा,
कोई ना तेरे बिन मेरा,
नैया भंवर में है,
उसको तू पार कर,
अर्जी मेरी सुनले तू,
दे दे मुझको भी किनारा,
ओ मेरा सांवरा,
कोई ना तेरे बिन मेरा।।
कहती है दुनिया हारे का सहारा,
हार के मैंने तुझको पुकारा,
आंखों के आंसू,
रुकते नहीं है,
खुशियों के बादल,
बरसते नहीं है,
‘रामू’ को है सब ये पता,
जिंदगी में एक भरोसा,
है बस तेरा,
ओ मेरा सांवरा,
कोई ना तेरे बिन मेरा,
नैया भंवर में है,
उसको तू पार कर,
अर्जी मेरी सुनले तू,
दे दे मुझको भी किनारा,
ओ मेरा सांवरा,
कोई ना तेरे बिन मेरा।।