नौकर रख लो लखदातार भजन लिरिक्स

श्याम बाबा के दरबार में जो भी सच्चे मन से समर्पण करता है, वह उनकी कृपा का पात्र बन जाता है। नौकर रख लो लखदातार भजन इसी प्रेम और भक्ति को दर्शाता है, जहाँ भक्त स्वयं को श्याम बाबा का सेवक मानकर उन्हें अपनी भक्ति और समर्पण अर्पित करता है। आइए, इस भजन को पढ़ें और अपने हृदय को श्याम बाबा की भक्ति में लीन करें।

Noukar Rakh Lo Lakhdatar, Khada Rahun Main Teri Sharan Mein

नौकर रख लो लखदातार,
खड़ा रहूं मैं तेरी शरण में,
बनकर सेवादार,
कि नौकर रखलो लखदातार।।1।।

नौकर बन जाऊँ श्यामधणी का,
झाड़ा मिल जाये मोरछड़ी का,
कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी,
तो सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी,
गरीबो की दुनिया है आबाद तुमसे,
गरीबों से है बादशाहत तुम्हारी,
ना हम होते मुल्जिम ना तुम होते हाकिम,
अरे सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी,
तुम्हारी ही उल्फत दृग ‘बिन्दु’ है ये,
तुम्हें सौंपते है अमानत तुम्हारी,
तुम्हें सौंपते है अमानत तुम्हारी,
तेरे सहारे इस जीवन के,
कट जाए दिन चार,
नौकर रखलो लखदातार।।2।।

मैं तुमको ये दिल और जिगर दे रही हूँ,
गुनाहों के अपनी नजर दे रही हूँ,
मुकदमा भी होगा अदालत भी होगी,
मैं मरने की अपने खबर दे रही हूँ,
जो आज्ञा दो वही करूंगा,
वादे से मैं नहीं मुकरूंगा,
उतने में ही सबर करूंगा,
उतने में ही सबर करूंगा,
जितना दो करतार,
की नौकर रखलो लखदातार।।3।।

जो आज्ञा दो वही करूंगा,
वादे से मैं नहीं मुकरूंगा,
अपनी चौखट का कुत्ता बनालो मुझे,
जहाँ बाधोगे बाबा मै बधं जाऊँगा,
पेट भरकर नहीं मुझे रोटी मिले,
तेरे भक्तों की झूठन पे पल जाऊँगा,
दोगे दर्शन तो मैं अपने घर जाऊँगा,
वर्ना बदनाम तुझको मैं कर जाऊँगा,
बदनामी तो होगी तुम्हारी कन्हैया,
चौखट पर तेरी मैं मर जाऊँगा,
ओ नादान ‘किशन ब्रजवासी’,
करदो भव से पार,
की नौकर रखलो लखदातार।।4।।

नौकर रख लो लखदातार,
खड़ा रहूं मैं तेरी शरण में,
बनकर सेवादार,
कि नौकर रखलो लखदातार।।5।।

श्याम बाबा के सेवक बनने का सौभाग्य जिसे मिल जाता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है। उनकी भक्ति में सच्चा आनंद और मुक्ति का मार्ग छिपा है। उनकी इस अपार कृपा को हे श्याम तेरा दीवाना आया है, श्याम नाम के दीवाने देखो लाखों मिलेंगे, खाटू वाले श्याम बाबा तेरी महिमा न्यारी है, अब तो आ जा खाटू के श्याम जैसे अन्य भजनों में भी अनुभव किया जा सकता है। आइए, इन भजनों को भी पढ़ें और श्याम बाबा की भक्ति में लीन होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें। जय श्री श्याम! 🙏💛

Leave a comment