Main Hoon Baba Das Tumhara Shayam Bhajan Lyrics
आ गया शरण में तेरी,
बस इतनी भीख दे दे,
जिंदगी कैसे जिए,
हमें भी सीख दे दे,
हमें सुना दो आकर फिर से,
गीता का वो ज्ञान,
गीता का वो ज्ञान,
दूर करो अज्ञान हमारा,
मैं हूँ बाबा दास तुम्हारा,
सुख दे दुख दे तेरी मर्जी,
हमने तो श्री श्याम पुकारा,
हम को मिल जाए साथ तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
देखूं जो अवगुण अपने,
शर्म है हमको आए,
जो देखू कृपा तुम्हारी,
आंख ये नम हो जाए,
पापी से पापी पर भी तुम,
करते हो उपकार,
करते हो उपकार,
हमको मिल जाए श्याम किनारा,
मै हूं बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
चलती है मर्जी तेरी,
बात ये समझ में आई,
जानते हो तुम मेरी,
प्रभु किसमे भलाई,
तेरे हाथों सौंप दी हमने,
जीवन की ये डोर,
जीवन की ये डोर,
दीनो ने दीनानाथ पुकारा,
मै हूं बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
तुम तो हो मालिक मेरे,
हम पे अधिकार तुम्हारा,
ना भूलू जन्म जन्म तक,
प्रभु उपकार तुम्हारा,
हम तो हर दम खड़े रहेंगे,
दोनों हाथ पसार,
दोनों हाथ पसार,
‘रोमी’ करे गुणगान तुम्हारा,
मैं हूँ बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।