अब हार गया हूँ श्याम भजन लिरिक्स

जब जीवन की कठिनाइयाँ हमें घेर लेती हैं और हर प्रयास असफल होता हुआ प्रतीत होता है, तब एकमात्र श्याम बाबा ही हमारी अंतिम आशा बनते हैं। अब हार गया हूँ श्याम भजन इसी भाव को प्रकट करता है, जहाँ भक्त अपनी हार स्वीकार कर, संपूर्ण समर्पण के साथ श्याम बाबा की शरण में आता है। आइए, इस भजन को पढ़ें और श्याम बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।

Ab Haar Gaya Hun Shyam Bhajan Lyrics

पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूँ श्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।1।।

दामन पे मेरे बाबा,
दाग लग रहे है,
सोचता हूं मेरे श्याम,
कैसे सह रहे है,
बुरे है शायद मेरे,
परीक्षा के ये दिन,
मुझ पे हसे जमाना,
रोया मैं प्रतिदिन,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।2।

दिल को भरोसा अपने,
मैं दे रहा हूं,
आए ये एक दिन श्याम,
सबसे कह रहा हूँ,
जितने दाग लगे है,
उनको भी हटाएंगे,
जितना रुलाते हो तुम,
उतना हसाएंगे,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।3।

लाज बची है जो भी,
तुम्हें सौंपता हूँ,
भीगी हुई आंसुओं से,
आंखें पोंछता हूँ,
संभालो अब से बाबा,
मेरी ये जीवन डोर,
रखलो श्याम शरण में,
कहीं मन ना लागे और,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।4।

आंसुओं से मैंने श्याम,
ये अर्जी लिखी है,
‘हिमांशु’ की केवल आस,
तुम पर टिकी है,
लीले चढ़कर आओ,
मेरी लाज रखो मेरे श्याम,
मेरे सिर पर हाथ फिराओ,
कुछ बात करो घनश्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।5।

पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूँ श्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।6।

जो सच्चे मन से श्याम बाबा की शरण में आता है, उसे कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता। वे अपने भक्तों के दुख हरकर उन्हें नई राह दिखाते हैं। उनकी इस असीम कृपा को जिसको ये दुनिया हराए, उसे श्याम जिताए, श्याम पे रख विश्वास, वो पार लगाएगा, खाटू वाले श्याम बाबा तेरी महिमा न्यारी है, अब तो आ जा खाटू के श्याम जैसे अन्य भजनों में भी अनुभव किया जा सकता है। आइए, इन भजनों को भी पढ़ें और श्याम बाबा की भक्ति में लीन होकर उनके अनमोल प्रेम का अनुभव करें। जय श्री श्याम! 🙏💛

Leave a comment