बजरंगी तेरा सोटा कमाल मचाई जग में बाबा धमाल

बजरंगी तेरा सोटा कमाल मचाई, जग में बाबा धमाल भजन भगवान हनुमान जी की महिमा और उनकी अपार शक्ति को दर्शाता है। यह भजन हमें यह याद दिलाता है कि जब-जब भक्तों पर संकट आता है, बजरंगबली अपने सोटे (गदा) से उस संकट को पल भर में दूर कर देते हैं। यह भजन हनुमान जी के पराक्रम, भक्ति और भक्तों के प्रति उनकी अटूट कृपा को दर्शाता है।

Bajrangi Tera Sota Kamaal Machai Jang me Baba Dhamal

बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल।
राम गुण गाएंगे,
कष्ट मिट जाएंगे॥

राम नाम की महिमा भारी,
भजते सदा शंकर त्रिपुरारी।
अलख जगायेंगे,
कष्ट मिट जाएंगे॥

बजरंगी राम राम गाए,
दुष्टों को पल में भगाएं।
विपदा भगायेंगे,
कष्ट मिट जाएंगे॥

अहंकार मोह माया छोड़ दे,
राम चरणों से नाता जोड़ ले।
श्री राम मिलायेगे,
कष्ट मिट जाएंगे॥

बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल।
राम गुण गाएंगे,
कष्ट मिट जाएंगे॥

यह Bajrangi Tera Sota Kamaal Machai Jang me Baba Dhamal भजन हमें यह प्रेरणा देता है कि हम हर परिस्थिति में हनुमान जी का स्मरण करें, क्योंकि उनकी कृपा से कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती। सच्चे भक्तों के लिए बजरंगबली हमेशा सहारा बनते हैं और अपने भक्तों का कल्याण करते हैं। जय श्री राम! जय बजरंगबली।

Share

Leave a comment