दरश दिखा दो बजरंगबली लख्खा जी भजन लिरिक्स

दरश दिखा दो बजरंगबली भजन में भगवान हनुमान से भक्तों की अपार श्रद्धा और उनके दर्शन की कामना की जा रही है। इस भजन में बजरंगबली के प्रति प्रेम और विश्वास की गहरी भावना व्यक्त की गई है। हनुमान जी की शक्ति और उनके भक्तों के प्रति अनंत स्नेह की बात की जाती है, जिससे भक्तों का मन हमेशा शांत और संतुष्ट रहता है।

Darash Dikha Do Bajarangbali

दरश दिखा दो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली
बजरंगबली, बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।

नाम है संकट मोचन तेरा,
बिगड़ी बनाना काम है तेरा
नाम है संकट मोचन तेरा,
बाबा बिगड़ी बनाना काम है तेरा
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली
मेरी बिगड़ी बना दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।

निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ
निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली
ऐसी लगन लगा दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।

आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को
आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली
मन में ज्योत जला दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।

महिमा तुम्हारी लख्खा गाता रहे,
ताराचंद सबको सुनाता रहे
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली
ऐसी युक्ति बता दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।

दरश दिखा दो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली
बजरंगबली, बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।

दरश दिखा दो बजरंगबली भजन में भगवान हनुमान के प्रति हमारी असीम श्रद्धा और विश्वास झलकता है। हनुमान जी के आशीर्वाद से हमारे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं, और उनका मार्गदर्शन हमें हर कठिनाई से पार कराता है। जैसे कि अन्य हनुमान भजनों में भी हम देखते हैं, जैसे राम के दास रस्ता दिखा दो और अरे ओ अंजनी के लाला, हनुमान जी हमेशा अपने भक्तों के साथ रहते हैं। उनकी भक्ति में शक्ति है, और उनके दर्शन से हमारा जीवन सफल और खुशहाल हो सकता है। हम हमेशा उनके चरणों में आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करते हैं।

Share

Leave a comment