माँ की भक्ति में डूबे भक्त जब भी उनकी महिमा का गुणगान करते हैं, तो श्रद्धा और भक्ति की एक अनोखी लहर हृदय में उमड़ पड़ती है। जय माता दी बोल भगता चिट्ठी माँ की आएगी भजन भी ऐसा ही एक सुंदर भजन है, जो माँ की कृपा और भक्तों की श्रद्धा का जीवंत उदाहरण है। यह भजन हमें सिखाता है कि जब हम सच्चे मन से माँ को पुकारते हैं, तो उनकी कृपा अवश्य बरसती है।
Jai Mata Di Bol Bhagta Chitthi Maa Ki Aayegi Bhajan Lyrics
जय माता दी बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
दिल से जो पुकारेगा,
देर ना लगाएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
इस ज्योत में वास माँ वैष्णो का,
देखे वो जो दास माँ वैष्णो का,
तू ज्योत से ज्योत मन की मिला ले,
फिर देख परकाश माँ वैष्णो का,
झोली मुरादों से भर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
हर साँस रंग ले तू मैया के रंग में,
गा माँ की भेंटे तू भक्तो के संग में,
तुझपे भी रहमत माँ बरसाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
एक रात दाती के अर्पण तू कर दे,
सर को झुका के समर्पण तू कर दे,
किस्मत सवेरे संवर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
‘संदीप’ एक दिप ऐसा जला ले,
जिसमे हो विश्वास वाले उजाले,
तुझ पे भी माँ की नजर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
जय माता दी बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
दिल से जो पुकारेगा,
देर ना लगाएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
भक्तों की आस्था और प्रेम माँ तक जरूर पहुँचता है, बस सच्चे मन से उन्हें पुकारने की जरूरत होती है। अगर आप माता रानी की भक्ति में और गहराई से डूबना चाहते हैं, तो “शेरावाली माँ आए तेरे नवराते” और “माँ देख तेरा श्रृंगार करे दिल नाचण का” जैसे अन्य भजनों को भी जरूर पढ़ें। माँ की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे, जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile