जब भी भक्त सच्चे मन से माँ लक्ष्मी का आह्वान करते हैं, तो वह उनकी झोली खुशियों और समृद्धि से भर देती हैं। घर में पधारो माँ लक्ष्मी, मेरे घर में पधारो भजन में भक्त की यही प्रार्थना झलकती है, जहाँ वह माँ से अपने घर में वास करने की विनती करता है। यह भजन न केवल श्रद्धा को प्रकट करता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक शांति भी प्रदान करता है।
Ghar Mien Padharo Maa Laxmi Mere Ghar Mien Padharo Bhajan Lyrics
घर में पधारो माँ लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो घर में पधारो,
घर में पधारो घर में पधारो,
कष्ट निवारो माँ लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो।।
तुम रिद्धि वाली,
तुम सिद्धि वाली,
दुःख से उबारो माँ लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो मां लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो।।
सब सुख पाए,
धन्य हो जाए,
जिस को निहारे माँ लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो मां लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो।।
भक्त पुकारे,
आरती उतारे,
ममता रूप धारो माँ लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो मां लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो।।
मंगल करनी,
अमंगल हरनी,
संकट टालो माँ लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो मां लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो।।
घर में पधारो माँ लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो घर में पधारो,
घर में पधारो घर में पधारो,
कष्ट निवारो माँ लक्ष्मी,
मेरे घर में पधारो।।
माँ लक्ष्मी की कृपा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन मंगलमय हो जाता है। जिस प्रकार यह भजन माँ लक्ष्मी के स्वागत का संदेश देता है, वैसे ही “जय लक्ष्मी माता” और “श्री हरि चरणों में बसे मन हमारा” जैसे भजन भी भक्तों के मन को आनंदित करते हैं। माँ की भक्ति में लीन होकर इन भजनों को करें और देवी की असीम कृपा प्राप्त करें।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile