Meri Ambe Maiya Aao Mere Makan Mien Bhajan Lyrics
मेरी अम्बे मैया आओ,
मेरी कालका मैया आओ मेरे मकान में,
मेरी अम्बे मैया आओ मेरे मकान में,
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में,
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते,
मैं लाल चुनर लाई,
मैं लाल चुनर लाई,
मैं प्रेम से ओढ़ाऊ,
मैं प्रेम से ओढ़ाऊ,
मेरे मकान में,
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में,
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते,
मैं लाल चूड़ा लाई,
मैं लाल चूड़ा लाई,
मैं प्रेम से पहनाऊं,
मैं प्रेम से पहनाऊं,
मेरे मकान में,
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में,
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते,
मैं पुष्प हार लाई,
मैं पुष्प हार लाई,
मैं प्रेम से सजाऊँ,
मैं प्रेम से सजाऊँ,
मेरे मकान में,
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में,
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते,
मैं फल आहार लाई,
मैं फल आहार लाई,
मैं प्रेम से भोग लगाऊं,
मैं प्रेम से भोग लगाऊं,
मेरे मकान में,
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में,
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते,
मैं लोंग कपूर लाई,
मैं लोंग कपूर लाई,
मैं प्रेम से जगाऊँ,
मैं प्रेम से जगाऊँ,
मेरे मकान में,
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में,
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते,
मैं धुप दिप लाई,
मैं धुप दिप लाई,
तुम आके दर्श दिखाओ,
तुम आके दर्श दिखाओ,
मेरे मकान में,
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में,
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मेरी अम्बे मैया आओ,
मेरी कालका मैया आओ मेरे मकान में,
मेरी अम्बे मैया आओ मेरे मकान में,
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में,
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏