Sanware Ke Sahare Hai Khatu Mien Padhare Hai
सांवरे के सहारे है,
खाटू में पधारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है।।
है कौन सा दुख ऐसा,
तुझसे जो ना टल पाए,
थोड़ी नजर इधर भी कर,
मेरा भाग्य संभल जाए,
देखा है भाग्य तूने,
लाखों के संवारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है।।
परिवार की मर्जी है,
मुझे तेरी मिली भक्ति,
तेरी दिल से करूं सेवा,
बनके मैं तेरी बांसुरी,
पूरी करनी होगी इच्छा,
हम भक्त तुम्हारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है।।
‘राधिका’ शरण तेरी,
बाबा तेरे ही गुण गाए,
‘आनंद’ करे विनती,
तेरी भक्ति मिल जाए
ऐसा भी दिन आए,
पाए तेरे नजारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है।।
सांवरे के सहारे है,
खाटू में पधारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है।।