जब दिल में श्याम बाबा के प्रति सच्चा प्रेम और भक्ति हो, तो भक्त का मन कह उठता है, जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूँ । इस भजन में भक्त श्याम बाबा के प्रति अपनी पूरी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करता है, यह जताता है कि श्याम बाबा के चरणों में खुद को समर्पित कर देना ही जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है। आइए, इस भजन को पढ़ें और महसूस करें कि श्याम बाबा के प्रति हमारे दिल में कितना गहरा प्यार और श्रद्धा होनी चाहिए।
Ji Kar Raha Hai Aap Pe Ye Jaan War Dun
जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ,
दो आँखों से मैं आपको,
दो आँखों से मैं आपको,
कितना निहार लूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।1।।
बैठे हो आप सामने,
कैसे नज़र झुके,
तारीफ़ आपकी लब पे,
रोके भी ना रुके,
इक टक रहूं निहारता,
इक टक रहूं निहारता,
सदियां गुजार दूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।2।।
मैं कैसे कह दूँ आपको,
उस चाँद सा हंसी,
वो आपसे ही मांगता,
खुद अपनी चांदनी,
उस चाँद को ही तोड़कर,
उस चाँद को ही तोड़कर,
चरणों में डाल दूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।3।।
बागों के फूल सांवरे,
क्या खुशनसीब है,
रहते सदा जो आपके,
इतने करीब है,
जो बस चले तो फूलों की,
जो बस चले तो फूलों की,
किस्मत उधार लूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।4।।
बुझते हुए चिराग में,
फिर जान आ गई,
‘सोनू’ के चेहरे पर प्रभु,
मुस्कान आ गई,
तुमको ही देख देख कर,
तुमको ही देख देख कर,
खुद को संवार लूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।5।।
जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ,
दो आँखों से मैं आपको,
दो आँखों से मैं आपको,
कितना निहार लूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।6।।
श्याम बाबा के प्रति यही प्रेम और विश्वास हमारे जीवन को नई दिशा देता है और हमें हर चुनौती से पार पंहुचाता है। इस भक्ति की गहराई को अब हार गया हूँ श्याम, हारे के सहारे श्याम, मुझे गले लगा लो ना, तेरे भजनों में है जादू महसूस तुझे ही करूं मैं, मांगो दातार से खाटू दरबार से जैसे भजनों में भी अनुभव किया जा सकता है। आइए, इन भजनों को भी पढ़ें और श्याम बाबा के आशीर्वाद और कृपा का अनुभव करें। जय श्री श्याम! 🙏💛