विनती सुनले अंजनी के लाला हनुमान रे भजन में भक्त अपनी विनती और प्रार्थना को लेकर भगवान हनुमान से मदद की गुहार लगा रहे हैं। यह भजन भगवान हनुमान की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों की हर कठिनाई को दूर करने की क्षमता को दर्शाता है। अंजनी के लाल हनुमान की शरण में जाने से जीवन में सब कुछ संभव हो जाता है, यही इस भजन का मुख्य संदेश है।
Vinati Sunale Anjani Ke Lala Hanuman Re Lyrics
विनती सुनले, अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊं, दुख से भरी ये दास्तान रे।1।
मतलब की है दुनिया सारी,
झूठे रिश्ते नाते है,
भगत तेरे है दुखी जगत में,
पापी मौज उड़ाते है,
भगत तेरे है दुखी जगत में,
पापी मौज उड़ाते है,
मैं भी सेवक तेरा अनाड़ी,
तेरे चरणों का हूँ पुजारी,
कर दे किरपा तू कृपा निधान रे,
विनती सुनलें,
अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊं,
दुख से भरी ये दास्तान रे।2।
झुलस रहा हूँ गम की धूप में,
प्यार की छाया कर दे तू,
भटक रहा हूँ मैं दुखियारा,
आकर हाथ पकड़ ले तू,
भटक रहा हूँ मैं दुखियारा,
आकर हाथ पकड़ ले तू,
सिर पर हाथ दया का धरदे,
खुशियो से तू दामन भरदे,
बाबा इतना तो करदे अहसान रे,
विनती सुनलें,
अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊं,
दुख से भरी ये दास्तान रे।3।
नस-नस में है पूजा तेरी,
सांस- सांस में नाम तेरा,
फिर भी मुझपे कष्ट क्यूँ इतना,
बतलादे हनुमान जरा,
गर हुई जो मुझसे भूल,
उसको करता हूँ कबूल,
मैं तो बालक हूँ तेरा नादान रे,
विनती सुनलें,
अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊं,
दुख से भरी ये दास्तान रे।4।
‘मोहन शर्मा’ की सुध लेले,
अब तो जल्दी आ जाओ,
चोखट पे तेरी आन पड़ा है,
अब तो दर्श दिखा जाओ,
रो-रो के दिल ये तुझे पुकारे,
अब तो आओ बजरंग प्यारे,
वरना निकल जायेगी दम से जान रे,
विनती सुनलें,
अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊं,
दुख से भरी ये दास्तान रे।5।
विनती सुनले, अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊं, दुख से भरी ये दास्तान रे।6।
हनुमान जी की शक्ति और आशीर्वाद से हर मुश्किल का हल निकल आता है। “विनती सुनले अंजनी के लाला हनुमान रे” भजन हमें यह याद दिलाता है कि जब हम सच्चे मन से भगवान हनुमान की पूजा करते हैं, तो वे हमारी हर आवश्यकता और संकट को दूर करते हैं। जय बजरंग बली!
I am Shri Nath Pandey and I am a priest in a temple, which is located in Varanasi. I have been spending my life worshiping for the last 6 years. I have dedicated my soul completely to the service of God. Our website is a source related to Aarti, Stotra, Chalisa, Mantra, Festivals, Vrat, Rituals, and Sanatan Lifestyle. View Profile