उत्सव बालाजी का आया सब मनावा मिलके लिरिक्स

उत्सव बालाजी का आया, सब मनावा मिलके भजन श्री बालाजी महाराज के भव्य उत्सव और उनकी दिव्य महिमा का गुणगान करता है। भक्तगण पूरे श्रद्धा और प्रेम से इस पावन अवसर को मनाते हैं, भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो जाता है। यह भजन बालाजी महाराज के प्रति भक्ति, आनंद और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है।

Utsav Balaji Ka Aaya Sab Manwaya Milake Lyrics

उत्सव बालाजी का आया,
सब मनावां मिलके,
प्यारी राम नाम धुन गावां,
सब गावां मिलके,
मनावा मिलके,
सब मिल जुल के,
सियाराम जय जय सिया राम,
सियाराम जय रामा जय जय राम।।

रात दिना वाको ध्यान लगावां,
सियाराम की धुन सब गावां,
ढोलक झांझ मंजीरे बजावां,
हिल मिल के,
उत्सव बाला जी का आया,
सब मनावां मिलके।।

जब उत्सव बाबा का आता,
भक्तों का मन खुश हो जाता,
मन्दिर में भर जाता मेला,
ठस ठस के,
उत्सव बाला जी का आया,
सब मनावां मिलके।।

सिद्ध मन्दिर झांकी वाले का,
सियाराम के भक्त निराले का,
‘श्याम’ यहां से भक्त है जाते,
झोली भर के,
उत्सव बाला जी का आया,
सब मनावां मिलके।।

उत्सव बालाजी का आया,
सब मनावां मिलके,
प्यारी राम नाम धुन गावां,
सब गावां मिलके,
मनावा मिलके,
सब मिल जुल के,
सियाराम जय जय सिया राम,
सियाराम जय रामा जय जय राम।।

बालाजी महाराज के उत्सव का आना भक्तों के लिए आनंद और आस्था का प्रतीक होता है। उनके दरबार में जो भी श्रद्धा से आता है, उनकी कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है। भक्तगण प्रेमपूर्वक कीर्तन, भजन और हर्षोल्लास से इस पावन उत्सव को मनाते हैं, जिससे समस्त वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाता है। —जय श्री बालाजी महाराज! 🚩

Share

Leave a comment